ASANSOLRANIGANJ-JAMURIA

Breaking : Raniganj सड़क हादसे में युवक की मौत, हाइवे जाम हंगामा

बंगाल मिरर, चरण मुखर्जी, रानीगंज : रानीगंज थानान्तर्गत रानीगंज के रानीशायर मोड़ के पास नेशनल हाइवे पर सड़क हादसे में राहगीर की मौत हो गई। बुधवार की शाम हुए इस हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने हाइवे जाम कर हंगामा किया। आन्दोलनकारी पुलिस के प्रति आक्रोश जता रहे थे। बताया जा रहा है कि रानीशायर डागा कालोनी निवासी उमेश पासी (27) पैदल जा रहा था। तभी एक ट्रेलर ने उसे रौंद डाला। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

जिसके बाद बड़ी संख्या में स्थानीय लोग हाइवे पर जमा हो गये। पुलिस भी मौके पर पहुंची। लोगों ने मुआवजे की मांग तथा पुलिस के प्रति आक्रोश जताते हुए हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस द्वारा मुआवजे का आश्वासन दिये जाने के बाद लोगों ने जाम हटाया।  गौरतलब है कि कल ही आसनसोल के कालीपहाड़ी में एक सड़क हादसा हुआ था। जिसमें ट्रेलर के धक्के से एक ही परिवार के चार लोग घायल हो गये थे, जिसमें से एक बच्चे की मौत हो गई थी। जिसके बाद पुलिस के खिलाफ लोगों ने भारी हंगामा किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *