ASANSOL

Coal Smuggling Case : ECL जीएम, CISF इंस्पेक्टर के यहां छापा

बंगाल मिरर, एस सिंह(क्राइम रिपोर्टर), आसनसोल : Coal Smuggling case : ECL जीएम, CISF इंस्पेक्टर के यहां छापा कोयला  तस्करी के मामले में सीबीआई द्वारा गुरुवार को शिल्पांचल में छापेमारी की गई है। जिससे हड़कंप मच गया है। इसीएल के एक महाप्रबंधक तथा सीआईएसएफ के इंस्पेक्टर के आवास एवं कार्यालय में सीबीआई ने छापामारा है। सीबीआई टीम दोनों ही जगह गहन छानबीन कर रही है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इसीएल के जीएम जिनका घर आसनसोल में है, वह रानीगंज -जामुडि़या इलाके में जीएम है। वहीं सीआईएसएफ इंस्पेक्टर फिलहाल फरक्का में एनटीपीसी में है। सातग्राम एरिया के महाप्रबंधक अभिजीत मल्लिक के धादका केएसटीपी स्थित आवासीय कालोनी स्थित फ्लैट और कार्यालय में सीबीआई टीम जांच कर रही है। वहीं सीआईएसएफ इंस्पेक्टर के घर की भी तलाशी ली जा रही है।

 गौरतलब है कि बीते वर्ष नवंबर में अवैध कोयला तस्करी को लेकर सीबीआई ने लाला एवं उसके सहयोगियों पर शिकंजा कसा था। इसके बाद इस मामले में कई बड़े नाम और चेहरे सामने आये। वहीं इडी भी मामले की अलग से जांच कर  रही है। इडी अब तक कई नेताओं से पूछताछ कर चुकी है। 

Coal Scam 3 रेलवे अधिकारियों को CBI नोटिस, मचा हड़कंप 

CBI की छापेमारी आसनसोल-दुर्गापुर के विभिन्न हिस्सों में

CBI कोयला तस्करी में बड़ी कार्रवाई, जयदेव के ठिकानों पर छापेमारी

अवैध कोयला कारोबार: लाला के करीबी घर CBI का छापा

CBI छापा, दहशत से ईसीएल अधिकारी की मौत ! जीएम हिरासत में! 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *