ASANSOL

घाघरबूढ़ी मंदिर परिसर स्थित दुकानों को समिति की शिकायत पर बंद कराया पुलिस ने

बंगाल मिरर, आसनसोल : घाघरबूढ़ी मंदिर परिसर स्थित कुछ दुकानों के खिलाफ मंदिर समिति, धर्मचक्र सेवा समिति द्वारा संयुक्त रूप से पुलिस से की गई शिकायत के बाद पुलिस ने जाकर दुकानों को बंद कराया। समिति के अध्यक्ष रूपेश साव ने संयुक्त रूप से कहा कि कुछ चाय दुकानें यहां शाम को अनावश्यक रूप से खुली रहती है। शाम के समय यहां कोई श्रद्धालु या भक्त नहीं रहता है। इसके बावजूद दुकानों के खुले रहने से यहां अराजक तत्वों का जमावड़ा होता है। उनलोगों ने पहले दुकानदारों को मना किया था। जब वह लोग नहीं माने तब इसकी शिकायत पुलिस से की गई। बिकाश सिंह, जितेंद्र केवट, अजय सिंह , मदन ठाकुर, चित्तरंजन चक्रवर्तीसुदीप्त चक्रवर्ती, सिद्धार्थ चक्रवर्ती, रवि मुर्मु, मंगल आदि मौजूद थे। 

Leave a Reply