कृषि उत्पादों का व्यवसाय करने वाले को लाइसेंस लेना होगा
बंंगाल मिरर, साबिर अली, कुल्टी : नियामतपुर अग्रसेन भवन धर्मशाला में गुरुवार को नियामतपुर मर्चेंट चैंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज एवं पश्चिम बर्द्धमान रेगुलेटेड एग्रीकल्चर मार्केटिंग ( Agricultural Marketing ) की ओर से एग्रीकल्चर मार्केटिंग टैक्स को लेकर बैठक की गई। बैठक में जिला कृषि विपणन कर के सचिव दिलीप कुमार मंडल, सौगत राय उपस्थित थे । बैठक में चैंबर के अध्यक्ष महेंद्र संघाई , सचिव सचिन बालोदिया, कोषाध्यक्ष राजेश डोकानिया, अशोक डाेकानिया, ओमप्रकाश अग्रवाल, आशीष घीडिया, आनंद घीडिया आदि मौजूद थे।
कृषि विपणन सचिव दिलीप कुमार मंडल ने बैठक के दौरान व्यवसायियों को संबोधित करते हुए कहा कि कृषि उत्पादों का व्यवसाय करने वाले व्यापारियों को कृषि विपणन लाइसेंस लेना होगा। बैठक में उपस्थित व्यापारियों ने दिलीप कुमार मंडल से दिवाली और छठ पूजा तक का समय देने का अनुरोध करते हुए कहा कि वर्तमान में कोविड की वजह से बाजार की स्थिति काफी चिंताजनक है। नियामतपुर मर्चेंट चैंबर के सचिव सचिन बालोदिया ने बताया की सौहार्दपूर्ण वातावरण में एग्रीकल्चर टैक्स को लेकर जानकारियों का आदान प्रदान किया गया।