RANIGANJ-JAMURIA

ECL द्वारा वैक्सीन शिविर का आयोजन

बंगाल मिरर, धनंजय तिवारी, जामुड़िया:ईसीएल ECL केंदा एरिया के लोअर केंदा कोलियरी डिस्पेंसरी प्रांगण में गुरुवार से कोरोना वैक्सीन शिविर का आयोजन शुरू किया गया.वही इसकी जानकारी होते ही वैक्सीन लेने के लिए शिविर के पहले दिन भारी संख्या में लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी.शिविर के दौरान वैक्सीन लेने के लिए डिस्पेंसरी के बाहर भारी संख्या में महिला पुरुषों की भीड़ उमड़ पड़ी. ईसीएल की ओर से शिविर लगा लोगों को वैक्सीन लगवाने का कार्य शुरू करा दिया गया

.गुरुवार से आयोजित हो रहे शिविर के विषय में जानकारी देते हुए केकेएससी के लोअर केंदा कोलियरी सचिव राजन चटर्जी ने कहा कि कोरोना के तीसरी लहर से निपटने के लिए ईसीएल की ओर से निशुल्क टीकाकरण शिविर प्रारम्भ किया गया है.वही इस शिविर में केंदा एरिया के न्यू केंदा,लोअर केंदा,बहुला,छोरा कोलियरी के ईसीएल कर्मी व उनके परिजन कोरोना का टिका लगवा सकेंगे.उन्होंने बताया कि जब तक सभी लोगों को कोरोना का टिका नहीं लग जाता तब तक शिविर चलता रहेगा.शिविर के नोडल अधिकारी अरबिंद मिश्रा ने बताया कि गुरुवार को शिविर के पहले दिन कुल 200 लोगो को कोरोना का टिका लगाया गया है.वही सभी लोगों को कोरोना का टिका लग सके यह प्रयास ईसीएल द्वारा चलाया जा रहा है.

Coal Smuggling Case : ECL जीएम, CISF इंस्पेक्टर के यहां छापा

Leave a Reply