ASANSOLASANSOL-BURNPUR

रेडलाइट एरिया के अराजक तत्व अवैध कार्य के लिए होटलों का कर रहे इस्तेमाल

 बंगाल मिरर, आसनसोल : लच्छीपुर रेडलाइट एरिया में पुलिस की कड़ी कार्रवाई के बाद से ही वहां अनैतिक कार्यों में लिप्त अराजक तत्व फरार हैं। बीते दिनों आसनसोल में एक होटल में जुआ का मामला सामने आने के बाद चर्चा है कि रेडलाइट एरिया में अनैतिक कार्यों में लिप्त रहने वाले ही विभिन्न हिस्सों में अवैध कारोबार संचालित कर रहे हैं। रेडलाइट एरिया में नाबालिगों को बचाने के अभियान के बाद पुलिस ने वहां अवैध रूप से चलने वाली दुकानों पर भी कार्रवाई की थी।


पुलिस ने रानीतालाब इलाके में जुआ अड्डे में छापामारी कर कई लोगों को गिरफ्तार किया था। पुलिस की कार्रवाई से उक्त इलाके में जुआ अड्डा का संचालन करना संभव होता न देख उस इलाके के जुआ संचालक होटल में कमरा बुक कराकर जुआ का संचालन कर रहे थे। इसका मुख्य संचालक मिनाज को बताया जा रहा है। लेकिन पुलिस छापामारी के बाद कुल्टी रानीतालाब एवं सीतारामपुर स्टेशन समीप एवं लच्छीपुर रेड लाइट इलाके में जुआ अड्डा के संचालन में शामिल रहे लोग पुलिस के भय से अब बड़े होटलों को अपना अड्डा बना रहे हैं।

होटल से पकड़ाये 18 जुआड़ियों का Bail Reject , दो लड़कियों को बॉन्ड पर छोड़ा

Breaking : Asansol के होटल में  जुआ अड्डा से 18 गिरफ्तार, एक लाख से अधिक बरामद, झारखंड के विभिन्न हिस्सों के लोग शामिल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *