KULTI-BARAKAR

Barakar फांड़ी प्रभारी को चैंबर ने किया सम्मानित

बंगाल मिरर, संजीव यादव, बराकर । बराकर चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष शिव कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में बीते रात बराकर पुलिस फाड़ी के नए प्रभारी शीतल नाग से औपचारिक रूप से मुलाकात किया और उन्हें चेम्बर की और से बुके ओर साल देकर सम्मानित किया साथ ही साथ पूर्व फाड़ी प्रभारी हेमन्त दत्ता को बुके मोमेंटो देकर बिदाई दी गई इस अवसर सचिब किशन दुधानी ,सदस्य रामेश्वर भगत ,सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे

इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने नए फाड़ी प्रभारी श्री नाग को समानित करते हुए काहा बराकर व्यपारी स्थल है यहा पर बिसेष ध्यान देने की आग्रह करते हुए कहा कि चेम्बर बराबर प्रशासन के साथ रहा है और विशेष परिस्तिथि में हर तरह का सहयोग करता है इस अवसर पर श्री नाग ने कहा कि अभी हम आये है लेकिन पूरी इलाके की जानकारी लगे और सिमाना चेकपोस्ट पर कड़ी पहर दारी लगाया जायेगा और वक्त पुलिस व्यपारीयो को मदद करने के लिए तत पर रहेगा ।

इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने पूर्व प्रभारी हेमन्त दत्ता को शुभकामना देते हुए कहा जहा भी आप रहे वहा स्वस्थ रहे । मालूम हो कि श्री दत्ता को बराकर से स्थान्तरण कर आसनसोल कोर्ट भेजा गया और शीतल नाग को जहांगिरी मुहल्ला रेल पर फाड़ी से बराकर भेजा गया है ।


Sail Wage Revision और बोनस को लेकर 4-5 को बैठक, होगा फैसला या फिर नौटंकी कर्मी पूछ रहे सवाल

कृषि उत्पादों का व्यवसाय करने वाले को लाइसेंस लेना होगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *