West Bengal

नीरज चोपड़ा के साथ सम्मानित हुए Foodman चंद्रशेखर कुंडू

बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल के समाजसेवी Foodman चंद्रशेखर कुंडू ने एक बार फिर शिल्पांचल का मान बढ़ाया है। लॉकडाउन के दौरान उनके नेतृत्व में विद्यार्थियों को निशुल्क कोचिंग दिये जाने के कारण कोलकाता में आयोजित समारोह में विशिष्ट सम्मान से नवाजा गया। इस समारोह में देश के चार विशिष्ट लोगों को सम्मानित किया गया था। सम्मानित होने वालों में टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा ( Neeraj Chopra ), द्रोणाचार्य अवार्ड विजेता फुटबाल कोच सैय्यद नईमुद्दीन, उद्योगपति श्री जालान तथा आसनसोल के फूडमैन (Foodman) चंद्रशेखर कुंडू शामिल थे। यहां क्रिकेटर मनोज तिवारी, राज्य के मंत्री सुजीत बसु, राज्य के मंत्री साधन पांडे की पुत्री श्रेया पांडेय आदि मौजूद थे।


 Foodman चंद्रशेखर कुंडू


सम्मान पाने के बाद (Foodman)  चंद्रशेखर कुंडू ने कहा कि सभी के सहयोग एवं प्यार के कारण ही वह काम कर पाये हैं। फीड के द्वारा जरूरतमंदों को भोजन देने का कार्य भी लगातार किया जा रहा है। जिसके कारण उन्हें फूडमैन के रूप में भी जाना जाता है। वहीं आदिवासी इलाके में जरूरतमंदों के लिए भगवान की दुकान योजना चलाते हैं। जहां जरूरतमंदों को कपड़े, भोजन निशुल्क दिया जाता है। लाकडाउन में बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो, इसलिए उन्होंने अपने मित्रों तथा छात्रों के साथ मिलकर विभिन्न इलाकों के शिक्षित लोगों की मदद से निशुल्क कोचिंग अभियान चलाया था। उनके सामाजिक कार्यों के कारण ही हाल ही में उन्हें आसनसोल नगरनिगम का प्रशासकीय बोर्ड का सदस्य भी नियुक्त किया गया।

Breaking : Asansol में मां-भाई की हत्या, डबल मर्डर से सनसनी, आरोपी पुलिस की गिरफ्त में 

Coal Smuggling Case : ECL जीएम, CISF इंस्पेक्टर के यहां छापा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *