Sail Wage Revision और बोनस को लेकर 4-5 को बैठक, होगा फैसला या फिर नौटंकी कर्मी पूछ रहे सवाल
बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर ः Sail Wage Revision सेल कर्मियों के वेतन समझौता और बोनस को लेकर 4-5 को बैठक। NJCS में 57 महीनों से बकाया सेल कर्मियों के वेतन समझौता पर सहमति न बनने पर श्रमिक संगठनों के वरिष्ठ नेताओं के साथ प्रबंधन ने 4 और 5 अक्टूबर को बैठक निर्धारित की है। सेल के कार्यकारी निदेशक(कार्मिक व प्रशासन) केके सिंह द्वारा जारी निर्देश के अनुसार 4 को वेतन समझौता को लेकर बैठक होगी। वहीं 5 को बोनस को लेकर बैठक होगी।
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/05/img-20240520-wa01481045365085360283686-500x428.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/09/img-20240909-wa00806721733580827251668.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/12/fb_img_17339279922403722767543487143310-476x500.jpg)
![Sail Wage Revision](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2021/09/fb_img_16318668137645904200336548028047-237x500.jpg)
वहीं Sail Wage Revision प्रबंधन के इस निर्देश के बाद सोशल मीडिया पर आक्रोशित कर्मी जमकर भड़ास निकाल रहे है। कुछ लिख रहे हैं कि नौटंकी का एक और तारीख आ गया। वहीं सेल को हुए भारी भरकम मुनाफे को देखते हुए कर्मी ठीकठाक बोनस की मांग भी कर रहे हैं। वहीं सभी यूनिटों के लिए समान बोनस की मांग की जा रही है।
देखें कब कितना मिला बोनस
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2021/09/postermaker_17092021_1415098879320184637387417.png)
वहीं बताया जा रहा है पहले यह बैठक इसी माह के 20-21 तारीख को होनेवाली थी। लेकिन एक यूनियन नेता के तबीयत बिगड़ने के कारण इसकी तिथि में बदलाव किया गया।
NJCS बेनतीजा, SAIL WAGE REVISION नहीं बनी बात, प्रबंधन 20 पर अड़ा, यूनियनें 30 पर आई