DURGAPURसाहित्य

दुर्गापुर हिंदी भाषा मंच का कार्यक्रम 27 को

बंगाल मिरर, दुर्गापुर: दुर्गापुर हिंदी भाषा मंच द्वारा 27 दिसंबर को वार्षिक पत्रिका समन्वय का विमोचन और एकल व्याख्यान आयोजित किया जायेगा। तृणमूल हिन्दी सेल जिला अध्यक्ष मनोज यादव ने बताया कि दुर्गापुर हिंदी भाषा मंच  द्वारा 27 दिसंबर को  वार्षिक पत्रिका समन्वय का विमोचन और एकल व्याख्यान आयोजित किया जायेगा। व्याख्यान हरिश्चंद्र मिश्र , पूर्व विभागाध्यक्ष , हिंदी विभाग , विश्व भारती , शांतिनिकेतन का होगा । विषय : हिंदीतर भाषी क्षेत्र में हिंदी भाषा की भूमिका होगी । सृजनी ( मिनी हॉल ) , सिटी सेंटर , दुर्गापुर में आयोजन होगा। इसमें धर्मेन्द्र यादव शिव सागर उपाध्याय, जे.पी.एन. ओझा समेत पूरे मंच की सक्रिय भूमिका रहेगी।

Leave a Reply