West Bengal

खड़गपुर रेल मंडल में हिंदी सप्ताह का समापन

बंगाल मिरर, एस सिंह: दक्षिण पूर्व रेलवे, खड़गपुर मंडल में मंडल रेल प्रबंधक मनोरंजन प्रधान, अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी सह अपर मंडल रेल प्रबंधक गिरीश कुमार एवं राजभाषा अधिकारी श्रेया शांडिल्य के मार्गदर्शन में दिनांक 13 सितंबर से 17 सितंबर 2021 तक हिंदी सप्ताह मनाया गया । सप्ताह के दौरान विभिन्न हिंदी प्रतियोगिता जैसे निबंध स्वरचित कविता लेखन एवं सुलेख प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।

महिला कर्मचारियों के लिए विशेष रुप से हिंदी क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सभी प्रतियोगिताएं कोविड 19 के नियमों का पालन करते हुए ऑनलाइन तथा ऑफलाइन आयोजित की गई । समापन समारोह में मनोरंजन प्रधान मंडल रेल प्रबंधक, सर्वो अध्यक्षा प्रिया प्रधान एवं सर्वो उपाध्यक्षा सीमा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्पश्चात श्रीमती प्रधान ने राजभाषा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए एक ओजस्वी कविता का पाठ किया। कार्यक्रम में मंडल के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे। प्रतियोगिता के विजेताओं को समुचित रूप से पुरस्कृत किया गया । इस कार्यक्रम का संचालन कमला कांत पाठक ने किया। अंत में राजभाषा अधिकारी श्रेया शांडिल्य, ने धन्यवाद ज्ञापन किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *