KULTI-BARAKAR

National Unemployment Day मनाया कांग्रेस ने, जन्मदिन पर फूंका पीएम का पुतला

बंगाल मिरर, साबिर अली, नियामतपुर: कुल्टी कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिन को National Unemployment Day रोजगार दो दिवस के रूप में मनाया। इस उपलच्छ पर लच्छीपूर गेट से नियामतपुर मोड़ तक रोजगार दो का नारा लगा कर एक विरोध रैली निकाली गई, जिसमें मोदी जी की 2 करोड़ नौकरियां की वादे को जुमला कहा।

रैली में कांग्रेस नेताओं ने केंद्र सरकार के साथ साथ राज्य की ममता सरकार को घेरते हुए कहा की बालू बंद हो जाने से लाखों मज़दूर बेरोजगार हो गए हैं, और सरकार को दिख नही रहा है।
अंत में नियामतपुर मोड़ के नज़्दिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पुतले को कॉंग्रेयो द्वारा आग के हवाले फुंका गया।
मौके पर कांग्रेस नेता चंदी दास चटर्जी, इंद्राणी मिश्रा, ज़ाकिर हुसैन, सुकांतो दास, मोहम्मद सराजुल, सबीरुद्दीन हुसैन, विराट चौधरी आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply