पंजाब CM Captain अमरिंदर सिंह का इस्तीफा
बंगाल मिरर, विशेष संवाददाता, : पंजाब के मुख्यमंत्री पद से कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपा है।पंजाब में कांग्रेस के अंदरूनी कलह के बीच कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस्तीफा दे दिया। उन्होंने इस्तीफे से पहले कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से बात की थी। कैप्टन ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से सुनील जाखड़ को हटाने के फैसले का स्वागत किया था। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि वहीं चुनाव से पहले कैप्टन को अचानक हटाने का निर्देश दिया जाना कांग्रेस के लिए आत्मघाती सिद्ध हो सकता है।