बालू तस्करी में पूर्व टीएमसी पार्षद गिरफ्तार, जिलाध्यक्ष ने झाड़ा पल्ला
बंगाल मिरर, एस सिंह(क्राइम रिपोर्टर): आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस के कांकसा थाना पुलिस ने बालू तस्करी के मामले में बड़ी कार्रवाई की है। कुल्टी नगर पालिका के पूर्व तृणमूल पार्षद अजय प्रताप सिंह उर्फ पप्पू को गिरफ्तार किया है। कांकसा थाना क्षेत्र के बनकटी सतकहनिया इलाके में अवैध रूप से बालू का कारोबार चलाने और अजय नदी से उठाकर अवैध रूप से बालू जमा करने के आरोप में कुल्टी थाने के नियामतपुर से गिरफ्तार किया
। पुलिस ने आरोपी अजय प्रताप सिंह को रविवार को नियामतपुर से गिरफ्तार किया। उन्हें पुलिस हिरासत में लेने के बाद सोमवार को दुर्गापुर अनुमंडल न्यायालय पेश किया। पुलिस ने अजय प्रताप सिंह उर्फ पप्पू सिंह को रिमांड पर लेने का आवेदन किया । हालांकि कोर्ट ले जाने के क्रम में पप्पू सिंह ने कहा कि उनका वैध बालू घाट था। कोर्ट ने उन्हें चार दिनों की रिमांड पर भेजा। हालांकि, तृणमूल जिलाध्यक्ष बिधान उपाध्याय ने कहा कि अजय प्रताप सिंह का पार्टी से कोई संबंध नहीं है। गौरतलब है कि बालू तस्करी को लेकर एडीजी के निर्देश के बाद जिले में ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई थी।इस मामले में सरगना केबु को गिरफ्तार कर पुलिस ने रिमांड पर लिया था।