बराकर में टीएमसी का साड़ी वितरण
बंगाल मिरर, साबिर अली, कुल्टी- बराकर शहर के वार्ड नंबर 68 हॉट तला में टीएमसी कार्यकर्ता टुन्नी लोहिया के नेतृत्व में साड़ी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। साड़ी वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में टीएमसी के जिला चेयरमैन उज्जवल चटर्जी मुख्य रूप से उपस्थित थे ।इसके पूर्व श्री चटर्जी का स्वागत महिलाओं ने फूलों की वर्षा तथा शंख बजाकर किया । इस दौरान उन्होंने हाट तल्ला मे आयोजित होने वाली दुर्गा मंदिर मे माँ दुर्गा के प्रतिमा के समक्ष माथा टेका ।
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/05/img-20240520-wa01481045365085360283686-500x428.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/09/img-20240909-wa00806721733580827251668.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/12/fb_img_17339279922403722767543487143310-476x500.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2021/09/img-20210922-wa00238447573238616799565-500x256.jpg)
कार्यक्रम आरंभ होने के पूर्व मुख्य अतिथि श्री चटर्जी एवं अन्य अतिथियों को फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया । इसके पश्चात साड़ी वितरण कार्यक्रम आरंभ किया गया तथा कुल 730 साड़ी का वितरण किया गया । वही टीएमसी के वरिष्ठ कार्यकर्ता नरेन्द्र लोहिया उर्फ टुन्नी ने कहा कि गरीबों के बीच इतने बड़े पैमाने पर साड़ी वितरण पहले कभी नहीं किया गया । जबकि कुछ दिन पहले ही बराकर स्टेशन परिसर मे साड़ी तथा भारी वर्षा के समय तिरपाल का भी वितरण कोरोना काल मे खाना का वितरण किया गया था।
गरीबों के उत्थान के लिए कुल्टी ब्लॉक में टीएमसी द्वारा लगातार विकास के कार्य किये जा रहे है ।इस अवसर पर कुल्टी ब्लाक एसटी ,ओबीसी सेल के अध्यक्ष दीनानाथ दास ,अल्पसंख्यक सेल के कुल्टी ब्लॉक अध्यक्ष अमजद अंसारी ,पूर्व पार्षद सुमिता घोष ,सजल घोष ,सुबर्तो सिन्हा ,साजन कादरी ,रामधारी यादव ,सुनील माझी ,सोमनाथ घोष ,श्री कृष्ना यादव ,पवन रजनिवाल ,तोनु मुखर्जी ,बिन्नू नियोगी ,सलीम रिजवान ,सहित टीएमसी के अन्य लोग मौजूद थे।
Coal Smuggling : इसीएल को हाईकोर्ट की कड़ी फटकार, पूछा सो रहे थे, सीपी को हाजिर होने का निर्देश