हावड़ा-मोकामा पैसेंजर से जामताड़ा के 3 नशाखुरान गिरफ्तार
आरपीएफ के स्पेशल टास्क फोर्स जीआरपी के संयुक्त टीम की छापेमारी
बंगाल मिरर, कुमार पप्पू, आसनसोल: आसनसोल रेल मंडल के वरिष्ठ सुरक्षा आयुक्त चंद्र मोहन मिश्रा के निर्देश के अनुसार नशा खुरानी गिरोहों के खिलाफ आरपीएफ सघन अभियान चला रहा है। इसमें जीआरपी का भी सहयोग लिया जा रहा है। हावड़ा मोकामा स्पेशल ट्रेन में रेलवे सुरक्षा बल के स्पेशल टास्क फोर्स और आसनसोल जीआरपी की संयुक्त टीम ने जांच अभियान चलाया। अंडाल स्टेशन पर जब ट्रेन आई तो सूचना मिली कि कोच डी-1 में कुछ यात्रियों के बीच विवाद हो रहा है। टीम के अधिकारियों के वहां पहुंचने पर पता चला कि नशाखुरानी गिरोह के अपराधी पानी का बोतल और कोल्ड ड्रिंक में नशा का टेबलेट मिलाकर यात्रियों को पिलाने का प्रयास कर रहे थे।
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/05/img-20240520-wa01481045365085360283686-500x428.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/09/img-20240909-wa00806721733580827251668.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/12/fb_img_17339279922403722767543487143310-476x500.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2021/09/img-20210923-wa00657685696508398079630-500x375.jpg)
कई यात्रियों ने पीने से इनकार किया। उसके बाद दोनों पक्षों के बीच नोक-झोंक होने लगी। अधिकारियों की टीम ने संदेही तीन लोगों को हिरासत में लिया। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम दिनेश मंडल, ताराचंद्र मंडल और नकुल मंडल तथा जामताड़ा का निवासी बताया। तलाशी में उनके पास से कोल्ड ड्रिंक और पानी की बोतल मिले। उनकी जांच करने के बाद उनमें नशा का टेबलेट मिलाये जाने की पुष्टि हुई। उनके पास से एटीवी एएन -2 के 80 टेबलेट मिले। पूछताछ में उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने ये टेबलेट पारसनाथ से खरीदे थे। तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया।
Barakar से गिरफ्तार युवक से मिले 25 Pistol, 46 मैगजीन ः सीपी
उपचुनाव से पहले Whatsapp पर भड़काउ संदेश फैलाने का आरोप, लालबाजार ने बीरभूम से ग्रुप एडमिन को दबोचा