Barakar से गिरफ्तार युवक से मिले 25 Pistol, 46 मैगजीन ः सीपी
बंगाल मिरर, संजीव यादव, बराकर/एस सिंह ः बंगाल मिरर ने ही सबसे पहले खबर ब्रेक किया था कि बराकर से हथियार समेत युवक धरा गया है। छानबीन के बाद पुलिस आयुक्त एन सुधीर कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि नाका चेकिंग के दौरान बराकर फांड़ी प्रभारी शीतल नाग के नेतृत्व में पुलिस कर्मियों ने एक संदिग्ध को रोका। उसके बैग से 25 pistol बरामद हुए तथा 46 मैगजीन भी था। युवक अपना नाम आस मोहम्मद उर्फ बबलू बता रहा। वह खुद को कुल्टी के खिलानधौड़ा निवासी बता रहा है। लेकिन वह कोई दस्तावेज नहीं दिखाया पाया।
पुलिस आयुक्त ने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है कि वह हथियारों को कहां से लाता था और कहां आपूर्ति करता था। इस दौरान डीसीपी अभिषेक मोदी, एसीपी उमर अली मोल्ला, कुल्टी थाना आइसी असीम मजूमदार, बराकर फांड़ी प्रभारी शीतल नाग मौजूद थे।