सिख वेलफेयर सोसाइटी का 9 वां छात्र अवार्ड 31 अक्टूबर को: सुरजीत सिंह मक्कड़
बंगाल मिरर, आसनसोल : सिख धर्म के नौवें गुरु गुरु तेग बहादुर जी के 400 वा प्रकाशोत्सव को समर्पित स्टूडेंट अवार्ड का कार्यक्रम सिख वेलफेयर सोसाइटी आसनसोल पश्चिम बंगाल की तरफ से होगा, सिख वेलफेयर सोसाइटी के संस्थापक प्रेसिडेंट सुरजीत सिंह मक्कड़ ने कहा आने वाली 31 अक्टूबर को शाम 4:00 बजे से 8:00 बजे तक आसनसोल रविंद्र भवन में यह कार्यक्रम होगा जिसमे बर्दवान से लेकर कुमारडुबी निरशा के बच्चे हिसा ले सकेंगे, यहां पर सिख छात्र छात्राओं को पढ़ाई में अछे नबर लाने वाले सिख छात्र छात्रओं को सन्मानित किया जायेगा दसवीं क्लास से लेकर 12वीं क्लास तक के छात्र-छात्राएं जिनके 85% मार्क्स हैं उनको सम्मानित किया जाएग गरजुवेट एंड पोस्टग्रेजुएट जिनके 65% मार्क्स आए हैं उनको सम्मानित किया जाएग ,15 अक्टूबर तक अपने अपने इलाकों के गुरुद्वारा में सिख छात्र छात्राएं अपने दस्तावेज जमा करा सकेंगे.
इस में भाग लेने के लिए, सिख समाज मे अपने जीवन मे बेहतर कार्य सामाजिक धार्मिक, कार्यो में अहम योगदान के लिए इस बार चार चार लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड, बेबे नानकी आवर्ड, सिंह इज किंग, कोम दे हिरे अवार्ड से भी सन्मानित किया जायेगा । इसके अलावा अपने छेत्र में समाज के लिए बेहतर कार्य करने के लिए मरणोपरांत स्वर्गवसी आर एस चौधरी के परिवार को भी सम्मानित किया जाएगा इस कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए विशेष रूप से जमशेदपुर टाटा से धर्म प्रचार सस्था की टीम जसवंत सिंह पहुँच रहे है।सिख वेलफेयर सोसाइटी के चेयरमैन कुलदीप सिंह सलूजा ने कहा पिछली बार हम लोग कोरोना महामारी के कारण नहीं कर सके छात्रों के इस अवार्ड के कार्यक्रम को इस बार हम लोग इसे फिर से स्टार्ट कर रहे हैं और यह हमारा दसवां अवार्ड कार्यक्रम है
हम लोगों के साथ सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी एवं इलाके की गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटियां सहयोग कर रही है इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मोंगिया स्टील के मालिक गुणवत्ता सिंह,, गुरु सिंह चौधरी, ,जगदीश सिंह संधू, सूरज प्रकाश सिंह कुलदीप सिंह सलूजा,दलजीत सिंह पपु महिंदर सिंह सलूजा का हर समय सहयोग रहता है इस कार्यक्रम में तरसेम सिंह, लखविंदर सिंह हरजीत सिंह बग्गा , दीपक सिंह बेदी, लकी सिंह बेदीहरजीत सिंह मक्कड़ ,हरदेव सिंह, अजीत सिंह ,सुरेंद्र सिंह सलूजा, संतोष सिंह, गुरदीप सिंह डांग, गुरमत लहर ऑर्गेनाइजेशन, जसपाल सिंह , सुखविंदर सिंह ,गुरमीत सिंह हुरा,सतपाल सिंह कीर अपना पूरा सहयोग करते है