दस दिन की रिमांड पर गया हथियारों का सौदागर आस मोहम्मद उर्फ बबलू
बंगाल मिरर, एस सिंह(क्राइम रिपोर्टर) /साबिर अली, आसनसोल ः अवैध पिस्टल के जखीरे के साथ बराकर पुलिस फांड़ी द्वारा गिरफ्तार गिये गये आस मोहम्मद उर्फ बबलू को शुक्रवार को आसनसोल कोर्ट में पेश कर पुलिस ने दस दिनों की रिमांड पर लिया है। पुलिस इस दौरान उससे इस अंतरराज्यीय हथियार गिरोह का पता लगाने का प्रयास करेगी। सूत्रों के अनुसार बबलू झारखंड के गिरीडीह जिले के घनरी से हथियारों को लाकर आपूर्ति करता था। पुलिस ने वहां एक हथियार कारखाने में छापा भी मारा।
गौरतलब है कि नाका चेकिंग के दौरान बराकर फांड़ी प्रभारी शीतल नाग के नेतृत्व में पुलिस कर्मियों ने एक संदिग्ध को रोका। उसके बैग से 25 pistol बरामद हुए तथा 46 मैगजीन भी था। युवक अपना नाम आस मोहम्मद उर्फ बबलू बता रहा। वह खुद को कुल्टी के खिलानधौड़ा निवासी बता रहा है। लेकिन वह कोई दस्तावेज नहीं दिखाया पाया।
Barakar से गिरफ्तार युवक से मिले 25 Pistol, 46 मैगजीन ः सीपी