ASANSOL

राष्ट्रीय ताइक्वांडो में भाग लेने के लिए रवाना हुए प्रतिभागी

बंगाल मिरर, आसनसोल : पश्चिम बर्द्धमान जिला से 6 प्रतियोगी Open National Taekwondo Championship-2021 में भाग लेने के लिए हुए रवाना। जो पश्चिम बंगाल के नॉकडाउन ताइक्वांडो अकादमी द्वारा हावड़ा के गुलमोहर इनडोर हॉल में दिनांक 25 एवं 26 सितंबर को आयोजित हो रही है। आर्य समाज आसनसोल एवं डी.ए.वी हाई स्कूल के सचिव जगदीश प्रसाद केडिया ने सभी बच्चो को शुभकामनाएं दिया। 

डी.ए.वी हाई स्कूल के शिक्षक प्रभारी उपेन्द्र कुमार सिंह जी ने खुशी जताते हुए बच्चों को चैंपियनशिप में अपनी पूरी क्षमता देकर गोल्ड मेडल जीतने के लिए प्रेरणा दायक बाते बताया। टीम कोच सुनील ठाकुर जी ने बताया की कोरोना से बचाव के निर्देशनों का पालन करते हुए, इस राष्ट्रीय स्तरीय प्रतिस्पर्धा में पश्चिम बंगाल का प्रतिनिधित्व करने के लिए ताइक्वांडो के सीनियर छात्रों को चयनित किया गया हैं। जिसमें बी.बी. कॉलेज, आसनसोल के छात्र देवाशीष दत्ता सहित, डी.ए.वी हाई स्कूल से तीन छात्र मनीष यादव, हेमंत कुमार राम एवं रौनक पंडित, मोहम्मद आशिक इस्लाम (राम कृष्ण मिशन कॉलेज), श्रेया सिंह (डी.ए.वी पब्लिक स्कूल) हिस्सा ले रहे हैं। इस मौके पर गुप्तेश्वर तिवारी, बृजेंद्र बहादुर सिंह, आनंद सिंह, एवं अभिषेक प्रसाद बर्मन उपस्थित थे।

आसनसोल PSJ TVS में RAIDER लांच

उंची चोटियों को फतह कर शिल्पांचल को शिखर पर पहुंचा रहा अमन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *