ASANSOLBusiness

आसनसोल PSJ TVS में RAIDER लांच

बंगाल मिरर, कुमार पप्पू, आसनसोल :  टीवीएस की ओर से रेडर (TVS RAIDER ) बाइक लांच किया गया। विभिन्न कंपनियों की तरफ से इस समय नये-नये प्रोडक्ट्स को लांच किया जाता है । इसी क्रम में शुक्रवार आसनसोल के गोधुली के पास में स्थित टीवीएस शोरुम पीएसजे टीवीएस में एक नयी बाईक को लांच किया गया । शोरुम के मालिक निखिलेश उपाध्याय और उनकी पत्नी पूजा उपाध्याय ने टीवीएस रेडर  बाईक को लांच किया । बाईक के सामने केक भी काटा गया ।

TVS RAIDER

125 सीसी सेगमेंट में इस  (TVS RAIDER ) बाईक को लांच किया गया है । इस संदर्भ में शोरुम के मालिक निखिलेश उपाध्याय ने कहा कि टीवीएस की तरफ से इस नयी बाईक को लांच किया गया है जो 125 सीसी सेगमेंट में हैं । उन्होंने बताया कि 125 सीसी की बाजार में अधिक मांग है। टीवीएस के पास 110 सीसी एवं 150 सीसी की बाइक थी। लेकिन 125 सीसी का कोई मॉडल नहीं था। इसमें अत्याधुनिक डिजिटल डिस्पले समेत तमाम आधुनिक सुविधाओं के साथ स्टाइलिश लुक दिया गया है। 

शोभायात्रा, डीजे पर रोक, बिना मास्क पंडालों में प्रवेश नहीं 

Leave a Reply