ASANSOL

एजुकेशन फॉर ऑल द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर

बंगाल मिरर, रानीगंज : रानीगंज एजुकेशन फॉर ऑल संस्था के तत्वधान में मेजिया के कालिदासपुर रामकृष्ण विवेकानंद सेवा आश्रम में ईएनटी स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। गोल्ड मेडलिस्ट ईएनटी चिकित्सक अनिर्बन घोष ने गांव के करीब 200 बच्चों का ईएनटी से संबंधित स्वास्थ्य की जांच की एवं उन्हें दवाइयां भी प्रदान की।

डॉक्टर अनिरबान घोष ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में काफी गरीब असहाय लोग हैं जो खुद अपने एवं अपने बच्चों का स्वास्थ्य जांच नहीं करवा पाते इसलिए निरंतर ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों की स्वास्थ्य जांच एवं उन्हें निशुल्क दवाइयां दी जाती है इस सेवा से मुझे काफी शकुन एवं आनंद मिलता है। कार्यक्रम के संयोजक वासुदेव गोस्वामी ने कहा कि हमारा निरंतर प्रयास रहता है कि ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को शिक्षा एवं स्वास्थ्य प्रदान करने के लिए संस्था के सदस्य निरंतर प्रयासरत हैं रानीगंज के कई जाने-माने चिकित्सक इस कार्य में सेवा दे रहे हैं इस तरह के सेवा के कार्य निरंतर आयोजित करते रहेंगे।

Gulab Cyclone : बुध तक बारिश का अलर्ट, दीघा में 2 डूबे, जिलों में कंट्रोल रूम,क्विक रिस्पॉन्स टीम 

भाजपा समर्थकों ने थामा टीएमसी का झंडा, आमड़ासोता पंचायत में भी जोड़ाफूल 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *