ASANSOLधर्म-अध्यात्म

दूसरे गुरु अंगद साहेब जी का प्रकाश उत्सव बड़ी ही श्रद्धा और मर्यादा के साथ हुआ संपन्न : प्रधान दलबीर सिंह

बंगाल मिरर, आसनसोल : सोमवार के दिन आसनसोल के गोविंद नगर गुरुद्वारा खालसा सिख संगत के द्वारा दूसरे गुरु गुरु अंगद साहिब जी के प्रकाश उत्सव( जन्म दिवस) बड़ी ही श्रद्धा पूर्वक मनाया गया इस अवसर पर पंजाब से विशेष रूप से कीर्तनी जत्था कथावाचक एवं स्थानीय कीर्तन जत्थों , गुरमत लहर ऑर्गनिजेसन के बच्चों ने गुरबाणी का कीर्तन किया । गुरुद्वारा खालसा सिख संगत गोविंद नगर के प्रधान दलबीर सिंह ने बताया कि इस बार हजूरी रागी दरबार साहिब अमृतसर से भाई गुरविंदर सिंघ का कीर्तनी जत्था ने गुरबाणी कीर्तन से सांगतो आये श्रद्धालुओं को मन्त्रमुग्ध किया कथा वाचक भाई हरजीत सिंह ढपाली बठिंडा पंजाब वाले ने कथा की जिसमे गुरु अंगद साहेब जी के इतिहास और गुरु मर्यादा के बारे में बात की कहा गुरु अंगद जी का नाम पहले भाई लहना था और ओ माता वैष्णो के पुजारी थे जब से गुरु नानक जी के संपर्क में आये तब से गुरु नानक के सिख बन के रह गए,

गुरुद्वारा खालसा सिख संगत गोबिन्द नगर के सचिव राम सिंह उपसचिव सोहन सिंह ने बताया की इस बार बहुत ही बड़े आकार में हमारे यहाँ 3 दिनों से लंगर धार्मिक कीर्तन गुरबाणी का आयोजन किया गया है 16 तारिक से लगातार पाठ चल रहा था जिस का समापन सोमवार के दिन हुआ इसके पश्चात पंडाल में दीवान लगाया गया और वहां पर गुरबाणी कीर्तन का कार्यक्रम चलता रहा आए हुए सभी विशेष अतिथियों को सम्मानित भी किया गया सोमवार शाम को भी गुरबाणी कीर्तन और लंगर का कार्यक्रम गुरुद्वारा प्रांगण में है यह सभी इलाके के संगत एवं सभी के सहयोग से हुआ है प्रशासनिक तौर पर हमें बहुत ही सहायता मिली है उनके भी आभारी हैं ,गुरुद्वारा के उप प्रधान रघुवीर सिंह केशियर हरदयाल सिंघ ,

उप केशियर हरदयाल सिंघ रिंकू ने बताया गुरमत लहर ऑर्गेनाइजेशन की तरफ से यहां पर सीखी वाली चरखी का कार्यक्रम किया गया जहां पर छोटे बच्चों को धार्मिक प्रतियोगिता समाजिक प्रतियोगिता के माध्यम से सवाल-जवाब किया गया और उन्हें इनाम भी दिया गय इस बार भी बच्चों को एक साइकिल इनाम के रूप में गुरुमत लहर आर्गेनाइजेशन की तरफ से दी गईगुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की तरफ से मीठे पानी की शरबत की सेवा जोड़ा घर की सेवा लंगर की सेवा निभाने वाले यूथ सेवा गोबिन्द नगर, सभी सेवादारों एवं समूह संगत का तहे दिल से धन्यवाद करते हैं मंच का संचालन अर्जुन सिंह ने किया 

जामुड़िया त्रिणमूल ब्लॉक प्रेसिडेंट साधन राय आसनसोल सेंट्रल गुरद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान जगदीश सिंह, सिख वेलफेयर सोसायटी के फाउंडर प्रसिडेंट सुरजीत सिंह मक्कड़, समाजसेवी सिख वेलफेयर सोसायटी के सचिव रंजीत सिंह दोल, सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सह किसान आंदोलन के तजिंदर सिंघ, पटना साहिब के सदस्य,खालसा सेंट्रल कमेटी के प्रधान सह ध्रुपदंगाल गुरुद्वारा के प्रधान हरपाल सिंह, आसनसोल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान अमरजीत सिंह जी को सन्मानित किया गया पूर्व गुरद्वारा प्रधान संतोख सिंघ, पूर्व सचिव सलविन्दर सिंघ, पूर्व कैशियर दरबारा सिंघ ,हरजिंदर सिंघ, बेअंत सिंह, गुरनाम सिंघ, परगट सिंघ पाल सिंह लखविंदर सिंघ सीतल सिंघ रंजीत सिंह मुख्य रूप से उपथित थे ।

Leave a Reply