बंग जननी वाहिनी से जुड़े महिलायें : रेशमा
बंगाल मिरर, कुमार पप्पू, रेलपार : पश्चिम बंग बंग जननी वाहिनी पश्चिम बर्द्धमान जिला कमेटी द्वारा पाड़ाय बैठक के तहतआसनसोल के धादका वार्ड 21 में बैठक की गई। पश्चिम बंग बंग जननी वाहिनी पश्चिम बर्द्धमान जिला कमेटी की जिलाध्यक्ष अल्पना बनर्जी एवं कार्यकारी अध्यक्ष सीके रेशमा, जिला कार्यकारी अध्यक्ष रीना मुखर्जी,के नेतृत्व में आयोजित बैठक में बड़ी संख्या में महिलायें उपस्थित थी।














पश्चिम बंग बंग जननी वाहिनी पश्चिम बर्द्धमान जिला कमेटी कार्यकारी अध्यक्ष सीके रेशमा ने कहा कि पश्चिम बंग बंग जननी वाहिनी प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद माला राय के निर्देश पर संगठन मजबूती के लिए कार्य किया जा रहा है। हमारा लक्ष्य अधिक से अधिक महिलाओं को संगठन से जोड़ना है। महिलाओं के माध्यम से संगठन को मजबूत करने के साथ ही लोगों की समस्याओं को उचित मंच तक पहुंचाकर उसका समाधान करना है।
नए-पुराने कार्यकर्ता है एक समान, गद्दारों को पहचाने : विधान उपाध्याय
Constable Exam : फर्जी अभ्यर्थियों को पुलिस ने दबोचा, सभी बिहार के


