ASANSOLASANSOL-BURNPUR

केक डेकोरेशन प्रतियोगिता में आसनसोल की अंकिता जालान प्रथम, धनबाद की अलिशा मित्तल ने द्वितीय पुरस्कार जीता

बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर :  बर्नपुर मिड टाउन क्लब परिसर में दीप्ति इमानुअल कूक एवं केक की ओर से आसनसोल में पहली बार केक डेकोरेशन प्रतियोगिता का आयोजन रविवार को किया गया। जिसमें 23 महिला एवं युवतियों ने हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा को दिखाया।केक डेकोरेशन प्रतियोगिता में आसनसोल एनएस रोड की अंकिता जालान प्रथम हुई। जबकि धनबाद की अलिषा मित्तल दूसरे एवं रानीगंज की उमा अग्रवाल तीसरे स्थान पर रही। उन्हें सेल आइएसपी की महाप्रबंधक पर्सनल एवं नन वर्क्स सुष्मा सक्सेना और इस्को आफिसर्स एसोसिएशन के महासचिव मनोज कुमार ने पुरस्कार दिया।

 इसके पहले प्रतियोगिता की शुरूआत इंटक से संबद्ध आयरन एवं स्टील वर्कर्स यूनियन के महासचिव हरजीत सिंह ने किया।  इस दौरान जज के रूप में नाजिश मैनन और दिप्ती इमानुअल थी। इस प्रतियोगिता के दौरान इंटक यूनियन के बर्नपुर के अध्यक्ष गौरी शंकर सिंह, ठेकेदार यूनियन के महासचिव अजय राय, मिड टाउन क्लब के सचिव श्रीकांत शाह, कोषाध्यक्ष विवेकानंद कुमार, ओम प्रकाश सिंह, कमल बोस, बलबीर सिंह सहित आदि मौजूद थे।

Leave a Reply