ASANSOL

CIL BONUS : पर फैसला 4 को, यूनियनों ने मांगा 1 लाख

बंगाल मिरर, आसनसोल : कोल इंडिया ( Coal India)  में कार्यरत करीब दो लाख लाख कर्मियों के वार्षिक बोनस ( CIL BONUS) का निर्धारण चार अक्टूबर को होगा। यूनियनों की ओर से इस बार कोल कर्मियों को एक लाख रुपये बोनस देने की मांग की जा रही है। दुर्गापूजा (Durgapuja ) के उपलक्ष्य में मिलने वाले वार्षिक बोनस की राशि तय करने को कोल इंडिया लिमिटेड (सीआइएल) की मानकीकरण समिति की बैठक चार अक्टूबर को दिल्ली में होगी।

sample photo

बैठक को लेकर कोल इंडिया के प्रबंधक (कार्मिक/जेबीसीसीआई) रोहित कुमार पांडेय ने मंगलवार को पत्र जारी कर दिया है।  बीते वर्ष 68500 रुपये बोनस मिला था। बोनस को लेकर आगामी 4 अक्टूबर को नई दिल्ली के लोधी रोड स्थित स्कोप कांप्लेक्स में दोपहर दो बजे से बैठक होगी। बैठक में प्रबंधन की ओर से कोल इंडिया के चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल, निदेशक (वित्त) समीरन दत्ता, कार्मिक निदेशक विनय रंजन, ईसीएल के निदेशक (वित्त/कार्मिक), गौतमचंद्र डे, बीसीसीएल/सीसीएल के निदेशक (कार्मिक) पीवीकेआर मल्लिकार्जुन राव,

 एनसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक पीके सिन्हा, डब्ल्यूसीएल निदेशक (कार्मिक) डा. संजय कुमार, एसइसीएल के निदेशक (वित्त/कार्मिक) एसएम चौधरी, एमसीएल के निदेशक (कार्मिक) केशव राव, सीएमपीडीआइएल के निदेशक (टी/सीआरडी), सत्येंद्र कुमार गोमस्ता, एनसीएल के निदेशक (वित्त/कार्मिक) रामनारायण दुबे एवं एससीसीएल के निदेशक (पीएएंडडब्ल्यू) एन बलराम और ( CIL BONUS)  श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधियों में बीएमएस के सुरेंद्र कुमार पांडेय, सुधीर घुरडे, एचएमएस के नाथूलाल पांडेय, एसके पांडेय, एटक के रमेंद्र कुमार एवं सीटू के डीडी रामानंदन आदि शामिल होंगे।.

कोयला कर्मियों (CIL BONUS) कब कितना मिला बोनस

वर्ष राशि

  • 2010 17,000
  • 2011 21,000
  • 2012 26,000
  • 2013 31,500
  • 2014 40,000
  • 2015 48,500
  • 2016 54,000
  • 2017 57,000
  • 2018 60,500
  • 2019 64,700
  • 2020 68,500

जयदेव समेत 4 की गिरफ्तारी से कईयों की उड़ी नींद, कल आसनसोल CBI विशेष कोर्ट में होगी पेशी

News Editor

Mr. Chandan | Senior News Editor Profile Mr. Chandan is a highly respected and seasoned Senior News Editor who brings over two decades (20+ years) of distinguished experience in the print media industry to the Bengal Mirror team. His extensive expertise is instrumental in upholding our commitment to quality, accuracy, and the #ThinkPositive journalistic standard.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *