गुरुद्वारा साहिब चिनाकुड़ी में लगा फ्री वैक्सीनेशन कैंप
बंगाल मिरर, साबिर अली, कुल्टी : आसनसोल नगर निगम के सौजन्य एवं गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी चिनाकुङी के सहयोग से गुरुद्वारा चिनाकुङी में मुफ्त वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया। जिसमें 350 लोगों को वैक्सीनेट किया गया। आसनसोल नगर-निगम के इस उलेखनीय और सराहनीय कार्य के लिए चिनाकुङी गुरुद्वारा के सचिव स• गुरविंदर सिंघ ने आसनसोल नगर-निगम के प्रशासक अमरनाथ चटर्जी एवं डा• गांगुली का धन्यवाद किया।
आसनसोल नगर निगम की स्वास्थ्य विभाग की श्रीमती केया दे,श्रीमती ताप्ती चटर्जी एवं अन्य सदस्यों को चिनाकुङी गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी द्वारा सम्मानित किया गया।इस अवसर पर चिनाकुङी गुरुद्वारा के अध्यक्ष स• सोहन सिंघ,सचिव स• गुरविंदर सिंघ, स• काबुल सिंघ, स• अवतार सिंघ,स• रतन सिंघ मौजूद थे।आज बहुत से लोगों को बिना वैक्सीने लगवाये वापस आना पड़ा । इसलिए कल दिनांक 2 अक्टूबर को इसी स्थान पर वैक्सीनेशन कैंप लगाया जाएगा।