अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन अंतर प्रदेशीय वाक् कला प्रतियोगिता
प्रथम_ मोना सुल्तानिया, orrissa, 2ndआस्था मित्तल, झारखंड ,आसनसोल की मधु ने जीता तीसरा पुरस्कार
बंगाल मिरर, आसनसोल : अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन के राष्ट्रीय पर्यावरण प्रकल्प प्रमुख मधुलिका सिंघानिया द्वारा, 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छ भारतअभियान के तहत लोगों को प्लास्टिक से होने वाले नुकसान के बारे में जागरूक करने के उद्देश्य से, एक कदम स्वच्छता की ओर “प्लास्टिक छोड़ो थैला अपनाओ, क्यों, कैसे, किस तरह।” अंतर प्रदेशीय वाक् कला प्रतियोगिता” वर्चुअल आयोजित की गई।
पूरे राष्ट्र के विभिन्न प्रदेशों से करीब 100 सदस्यों ने भाग लिया था, जिसमे से हर प्रदेश से चयनित 16 प्रतियोगियों ने भाग लिया। सभी ने अपने 2 मिनट की समय सीमा में विषय पर अपने वक्तव्य प्रस्तुत किए।













स्पीच वक्तव्य: में बताया गया कि प्लास्टिक आम जीवन में जो रच बस गया है, परंतु वह हमारे पर्यावरण को अत्यधिक नुकसान पहुंचा रहा है, और नतीजतन बहुत ही भयावह स्थिति उत्पन्न हो सकती है । अतः हमे अभी भी सचेत हो जाना चाहिए और कपड़े थैले को अपनी दैनिक दिनचर्या में अपनाने की आदत बना लेनी चाहिए। इसके लिए हम जब भी बाहर जाए, हमेशा अपने साथ में, गाड़ी में, बाइक में, कपड़ा थैला अवश्य रखें। साथ ही अपने बड़े थैले के अंदर छोटे कपड़े के पाउच या फोल्डिंग बैग रखें जिससे छोटे मोटे समान भी हम आसानी से ले सकें। कपड़े थैले के इस्तेमाल से हम पर्यावरणीय जीरो वेस्ट लाइफस्टाइल का भी आसानी से पालन कर सकते हैं। संस्था की बहने भी सार्वजनिक स्वच्छता के तहत एक दूसरे को कपड़े थैले भेंट स्वरूप देकर और उनमें बाजार से सामान लाने में उपयोग लेकर, जन चेतना जगाने में सक्रिय भागीदारी निभा रही हैं। हमारी सभी से अपील है, इस मुहिम में साथ देकर, अपनी धरती को प्लास्टिक से बचाएं और कपड़े की थैली को अपनाएं।
5 विजेता घोषित:प्रथम_ मोना सुल्तानिया, orrissa2nd_ आस्था मित्तल, झारखंड3rd_ मधु डुमरेवाल, पश्चिम बंगाल4th_ रंजना जालान, आसाम5th_ मीना todi, बिहारसभी प्रतिभागियों को डिजिटल सर्टिफिकेट प्रदान किए गए।
मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष शारदा लखोटिया, राष्ट्रीय सचिव रेखा लखोटिया ने आयोजन की भूरी भूरी प्रशंसा की, और लोगों से पर्यावरण सुरक्षा के प्रति जागरूक होने अपील की। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि:विनोद बोधनकर, महाराष्ट्रशीतल भाविषि, नागपुरपूर्णिमा लोहिया, कोलकातासभी पर्यावरणविद ने पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्धन पर अपने वक्तव्य रख लोगों को जागरूक किया।
पर्यावरण प्रकल्प प्रमुख मधुलिका जी के मार्गदर्शन में संस्था, कई तरह के अभियान को पूरे राष्ट्र की बहने चलाती हैं। मधुलिका सिंघानिया जी ने बताया: ऑर्गेनिक खाद बनाना, दुकानदारों और लोगों के बीच थैला वितरण कर प्लास्टिक छोड़ने का अनुग्रह करना, वेस्ट प्लास्टिक जमाकर रीसाइकलर्स कंपनी को देना, सोलर पावर का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करने की कोशिश, वाटर हार्वेस्टिंग, अन्न बचत, अपनी बगिया की देखभाल, गौ सेवा, इस तरह के कई अभियान के जरिए बहनों को जागरूक किया जा रहा।
इस जागरूकता अभियान कार्यक्रम में 19 प्रदेश की सभी बहने जुड़ी रही, राष्ट्रीय अध्यक्ष शारदा जी लाखोटिया, राष्ट्रीय सचिव रेखा जी लाखोटिया,राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष स्वेता टिबड़ेवाल, राष्ट्रीय सम्पादिका बबिता बगड़िया,उपसम्पादिका बिंदु भगत , नव निर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरा जी बथवाल, जनजागरण प्रमुख इंदु जी सोमानी, बाल विकास प्रमुख सुशीला फरमानिया, महिला सशक्तिकरण प्रमुख रूपा जी अग्रवाल,नेत्रदान/अंगदान/रक्तदान प्रमुख सन्ध्या जी अग्रवाल, सभी अंचल प्रमुख एवम प्रांतीय अध्यक्ष की गरिमामयी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम का संचालन पश्चिम बंगाल प्रांतीय सचिव बिनीता जी अग्रवाल ने किया। प्रांतीय पर्यावरण प्रमुख मधु जी डुमरेवाल एवम आसनसोल शाखा पर्यावरण प्रमुख कृति खेतान ने भी आयोजन में अपनी सक्रिय भूमिका निभाई।

