ASANSOL

CNG की कीमत में भी लगी आग, प्रदर्शन

बंगाल मिरर, आसनसोल : सीएनजी की कीमतों में वृद्धि के खिलाफ मंगलवार को आसनसोल के जुबली पेट्रोल पंप पर आईएनटीटीयूसी नेता राजू अहलूवालिया के नेतृत्व में ऑटो चालकों ने जमकर  प्रर्दशन किया । इस दौरान संजय विश्वास , राहुल प्रसाद , मो . नसीरुद्दीन , मो . जमाल , संजीत सिंह , अमरजीत दास , सुरेश साव , अरुण साव सहित तमाम ऑटो चालकों ने जमकर विक्षोभ प्रर्दशन किया ।

इस संदर्भ में राजू अहलूवालिया ने कहा कि केंद्र की नीतियां पूरी तरह से जनविरोधी है । पेट्रोल डीजल रसोई गैस की कीमतों ने आम जनता को रुलाने का काम तो किया ही है । अब सीएनजी की कीमतें भी उसी राह पर चल पड़ी हैं ।  एक साल में सीएनजी की कीमतों में 20 रुपये से ज्यादा की वृद्धि हुई है ।  बेरोजगार युवक किसी तरह ऑटो चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण करते थे लेकिन सीएनजी की कीमतों में इस बेतहाशा वृद्धि ने उनके सामने अस्तित्व का संकट खड़ा कर दिया है ।

CIL BONUS : कोल कर्मियों की बल्ले-बल्ले, पूजा बोनस 72 हजार 500 


SAIL WAGE REVISION पर नहीं बनी बात, Bonus पर‌ कल होगा फैसला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *