SAIL BONUS 21000 पर फैसला, 8 को प्रदर्शन
बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर ः SAIL BONUS सेल कर्मियों के वेतन समझौता और बोनस को लेकर दो दिवसीय बैठक में वेतन समझौता को लेकर सहमति नहीं बन पाई। लेकिन बोनस पर समझौता हो गया, सेल को भारी भरकम लाभ के बावजूद कर्मियों को 21000 रुपये बोनस का फैसला किया वहीं प्रशिक्षुओं को 19 हजार रुपये बोनस का भुगतान होगा। 9 अक्टूबर तक कर्मियों के खाते में यह राशि पहुंच जायेगी। पिछली बार 16500 रुपये बोनस का भुगतान किया गया था। कर्मी इस बार कम से कम 50 हजार बोनस की मांग कर रहे थे। वही वेतन समझौता में देरी को लेकर 8 अक्टूबर को सभी प्लांटों में प्रदर्शन किया जाएगा
गौरतलब है कि (SAIL WAGE REVISION UPDATES) : सेल कर्मियों के 57 महीने से लंबित वेतन समझौता को लेकर एनजेसीएस कोर ग्रुप की बैठक में भी सहमति नहीं बनी। पर्क्स पर पेंच फंसा है। यूनियनें 30 फीसदी वैरिएबल पर्क्स पर अड़ी है। वहीं प्रबंधन इसे लेकर अलग फार्मूला सुझा रही है। core group की मीटिंग में management coal की बढ़ती price का हवाला देकर अंदेशा जाहिर किया कि नवंबर में सैल की कई unit, loss में जा सकते हैं। BMS, CITU, HMS और AITUC ने कर्मचारियों का transfer का मुद्दा उठाया और इसे cancel करने का मांग की। pension के ऊपर मैनेजमेंटt ने साफ कहा अगर gratuity पे ceiling लगेगा तभी सभी को 9% contribution मिलेगा। इसके जवाब में सभी ने एक प्रस्ताव रखा कि इसको optional किया जाए। अर्थात जिसको 9% चाहिए उसका gratuity ceiling होगा। इसपर प्रबंधन ने कहा कि वह बिचार करेगा।
देखें कब कितना मिला बोनस
CIL BONUS : कोल कर्मियों की बल्ले-बल्ले, पूजा बोनस 72 हजार 500
NJCS बेनतीजा, SAIL WAGE REVISION नहीं बनी बात, प्रबंधन 20 पर अड़ा, यूनियनें 30 पर आई