ASANSOL-BURNPUR

दुर्गावाहिनी ने जरूरतमंद बच्चों में बांटे नए वस्त्र

मुख्यमंत्री ने गरीब और असहाय के लिए राज्य में चला रही है अनेक योजनाएं : सुदेशना घटक 

बंगाल मिरर, एस सिंह,  बर्नपुर। रामबांध फ्रेंड्स क्लब और दुर्गावाहिनी की ओर से बुधवार को वस्त्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहाँ दुर्गोत्सव के उपलक्ष्य में 27 बच्चो को नए वस्त्र प्रदान किये गए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से राज्य के विधि, कानून व लोक निर्माण मंत्री मलय घटक की धर्मपत्नी सह अधिवक्ता सुदेशना घटक, रानीगंज के विधायक सह अड्डा के चेयरमेन तापस बनर्जी,  रक्तदान के प्रणेता प्रबीर धर, पूर्व पार्षद सोना गुप्ता, भरत दास आदि उपस्थित थे। मौके पर शुदेसना घटक समेत सभी अतिथियों को क्लब सदस्यों द्वारा फूलो का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर  सुदेशना  घटक ने कहा कि दुर्गा पूजा बंगाल का सबसे महत्वपूर्ण पूजा है, हम बंगाली वर्ष भर बहुत उत्साह के साथ दुर्गोत्सव का इन्तेजार करते है। ऐसे बड़े त्यौहार में सभी आनंद उठाते है, खासकर बच्चो में काफी उत्साह देखने को मिलता है, परन्तु कुछ ऐसे लोग भी होते है, जो आर्थिक समस्या के कारण पूजा की ख़ुशी नहीं मना पाते है। वैसे भी वैश्विक महामारी कोरोना और लॉकडाउन समेत प्राकृतिक अपदाओ के कारन लोगो के समक्ष आर्थिक संकट मंडरा रहा है। ऐसे में रामबांध फ्रेंड्स क्लब द्वारा बच्चो को नए वस्त्र देना काफी सराहनीय कार्य है, कम से कम बच्चे नए वस्त्र पहनकर ख़ुशी मना सकेगे।

उन्होंने कहा कि हमारी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी राज्य के लोगो खासकर गरीबो को ध्यान में रखकर बहुत सारे प्रकल्प चला रही है। इस कार्यक्रम के आयोजन में दुर्गावाहिनी के संस्थापक सदस्य विशेस्वर पाल, शताब्दी मुखर्जी समेत साबुनी पाल, अभिक राहा आदि का अहम योगदान रहा। इस संदर्भ में दुर्गावाहिनी की शताब्दी मुखर्जी ने बताया कि हमारी संस्था की ओर से लगातार सामाजिक कार्य किये जाते है। कोरोना काल में हमलोग अन्नपूर्णा और आरोग्य योजना चला रहे है, जिसके तहत जरुरतमंदो का चयन कर उसके घर महीने भर का सुखा राशन पहुँचाना और जो वृद्ध लोग है उनको दवा पहुँचाने का कार्य किया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *