ASANSOL

बेंक निजीकरण से देश की आर्थिक कमर टूट जाएगी

बंगाल मिरर,  आसनसोल : आसनसोल के गोधुली मोड़ स्थित एक निजी होटल के सभागार में बेंक ऑफ़ इंडिया ऑफिसर्स एसोसिएशन के बर्दवान शाखा की और से बुधवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां एसोसिएशन के अधिकारी संजय दास विशेष रूप से उपस्थित रहें। इसके आलावा रानीगंज के विधायक सह अड्डा के चेयरमैन तापस बनर्जी सहित एसोसिएशन के सदस्य मोजूद रहें। कार्यक्रम में संजय दास ने अपन वक्तव्य में केंद्र सरकार की जमकर आलोचना की और कहा की जिस तरह से केंद्र सरकार बेंकों का निजीकरण कर रही है इससे आने वाले समय में देश की आर्थिक कमर टूट जाएगी।

उन्होंने कहा की कोरोना काल में राष्ट्रीय बैंकों के कर्मचारी ही थे जो देश की आर्थिक गति को रुकने नहीं दिया था। लेकिन आज केंद्र सरकार बैंकों का निजीकरण करने से बैंकों में मिलने वाली नौकरी में कमी आ गई है। आम जनता को बैंक से जयादा फायदा नहीं मिल प् रहा है। विधायक सह अड्डा के चेयरमैन तापस बनर्जी ने कहा की केंद्र की भाजपा सरकार के जन विरिधि नीतियों के कारण आज देश आर्थिक रूप से बेहाल है। उन्होंने केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए कहा की कई बैंकों को विलय कर देनें से नौकरियों में कमी आ गई है। उन्होंने कहा की तृणमूल बैंक ऑफिसर्स के इस संगर्ष में में उनके साथ है

Leave a Reply