रेलकर्मियों को मिलेगा 78 दिन का Bonus, रेलवे बोर्ड चेयरमैन ने की घोषणा
जहां कोरोना का प्रकोप नहीं के बराबर वहां पहले की तरह चलेंगी पैसेंजर ट्रेनें : सुनीत शर्मा
बंगाल मिरर, कुमार पप्पू, आसनसोल : रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सुनीत शर्मा ने बुधवार को प्रेस कोंफ्रेंस कर जानकारी दी है कि रेलवे के कर्मचारियों को 78 दिनों का बोनस Bonus देने का फैसला ले लिया गया है. उन्होंने बताया कि दुर्गा पूजा से पहले सभी रेलकर्मियों के खातों में बोनस की राशि का भुगतान कर दिया जायेगा. चेयरमैन रेलवे बोर्ड के इस प्रेस कोंफ्रेंस से चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम लाइव जुड़े हुए थे. उनके साथ मंडल के सीनियर डीसीएम मनीष कुमार पाठक भी मौजूद थे. रेल मंडल के अधिकारीयों ने सीआरबी के इस प्रेस कोंफ्रेंस को डीआरएम सभागार में लाइव देखा और सुना. सीआरबी सुनीत शर्मा ने देश के कोने-कोने से पत्रकारों से लाइव जुड़कर उनके सवाल लिये.