Cyber Crime : दार्जिलिंग पुलिस ने रानीगंज से 3 को दबोचा
बंगाल मिरर, एस सिंह(क्राइम रिपोर्टर), आसनसोल : बैंक अधिकारी बनकर साइबर ठगों द्वारा 70 हज़ार रुपये की ठगी मामले में दार्जिलिंग पुलिस ने रानीगंज थाना के साथ संयुक्त अभियान चलाकर एगरा से सौभिक दास, सोनू गोराई, पियूष गोराई को गिरफ्तार कर गुरुवार को आसनसोल सीजीएम अदालत में पेश कर उन्हे दार्जीलिंग लेकर चली गई। दार्जिलिंग के जोरबारी निवासी अक्षरा गुरुंग की ओर से जोरबारी थाने में दर्ज प्रथमिकी में कहा गया है कि 14 सितंबर 2021 को उनके मोबाइल पर किसी ने अपने को बैंक अधिकारी बताकर फोन किया एवं उनके एटीएम का पिन नंबर की जानकारी लेकर उनके बैंक खाता से 70 हज़ार रुपये की ठगी कर ली।


