Asansol में मंत्री ने किया हाई मास्ट लाइट का उद्घाटन
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल शहर के लोको स्टेडियम मोड़ के पास जीटी रोड किनारे विधायक निधि से एडीडीए द्वारा लगाये गये हाई मास्ट लाइट का उद्घाटन राज्य के कानून एवं लोक निर्माण मंत्री मलय घटक ने बुधवार की शाम किया। इस मौके पर आईएनटीटीयूसी जिलाध्यक्ष अभिजीत घटक, पूर्व एमआइसी अनिमेष दास, यूनियन नेता राजू अहलूवालिया समेत अन्य मौजूद थे।




मंत्री मलय घटक ने कहा कि जीटी रोड में इस जगह पर काफी दिनों से लोग लाइट लगाने की मांग कर रहे थे। क्योंकि यहां लाइट न रहने से अंधेरा रहता था। यहां ट्रैफिक सिग्नल भी है. यहां लाइट लगने से सभी को काफी सुविधा होगी।उन्होंने सभी को दुर्गोत्सव की शुभकामना भी दी।
RANIGANJ के श्रेष्ठ पूजा आयोजकों को मिला पुरस्कार
Raniganj : दामोदर में डूबने से मौत, शव के साथ हाइवे पर प्रदर्शन
ड्रग्स बेचने के आरोप में लोगों ने युवक को पकड़ा, पुलिस को सौंपा