ASANSOL

ADPC की सामाजिक पहल : वरिष्ठ नागरिकों को कराई पूजा परिक्रमा

बंगाल मिरर, एस सिंह, आसनसोल : आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस  की ओर से नमन  योजना के तहत  असहाय वरिष्ठ  नागरिकों को शिल्पांचल में पूजा परिक्रमा कराई गई। आसनसोल पुलिस लाइन से डीसीपी(हेडक्वार्टर) अंशुमान  साहा  ने फ्लैग आफ कर वाहनों को रवाना किया। इस दौरान एसीपी  अचिंत्य कुमार  दे एवं अन्य  पुलिस  अधिकारी  मौजूद थे। पुलिस कर्मी बस से  वरिष्ठ नागरिकों को  विभिन्न पूजा  मंडपों में ले गये , दर्शन  कराने के बाद  उन्हें वापस उनके गंतव्य तक पहुंचा दिया। 

ADPC  की सामाजिक पहल

गौरतलब है कि  आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से कुछ वर्ष पहले वृद्ध लोगों पर नजर रखने या जरूरत पड़ने पर उनको मदद पहुंचाने के लिए ‘नमन’ योजना की शुरूआत की गई। ताकि अकेले रहने वाले वृद्ध लोगों को जरूरत होने पर वे लोग पुलिस को सूचना देते थे एवं उनके लिए दवा से लेकर अस्पताल तक पहुंचाने का काम पुलिस करती है। आसनसोल एवं दुर्गापुर में  सैकड़ों लोगों को नमन योजना के तहत सूचीबद्ध किया गया है। कोरोना संकट में पुलिस द्वारा  नमन योजना से सूचीबद्ध लोगों को भी जरूरत का सामान, दवा, अनाज आदि उपलब्ध करवाया गया था। वहीं प्रत्येक वर्ष पुलिस इस योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों दुर्गापूजा दर्शन के लिए पूजा परिक्रमा कराती है।

Asansol में मंत्री ने किया हाई मास्ट लाइट का उद्घाटन

RANIGANJ के श्रेष्ठ पूजा आयोजकों को मिला पुरस्कार

Leave a Reply