खास काजोड़ा कोलियरी दुर्गापूजा में भाईचारे की मिसाल
बंगाल मिरर, साबिर अली, अंडाल- यूं तो हर जगह दुर्गा पूजा की धूम एवं रौनक देखी गई, परंतु अंडाल थाना क्षेत्र के खास काजोड़ा सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी की ओर से खास काजोड़ा कोलियरी में आयोजित पूजा इलाके में चर्चा का केंद्र रहा। यहां प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी एक भव्य एवं सुंदर पंडाल तैयार किया गया था। विजय दशमी की रात इस पूजा पंडाल में भाईचारे की मिसाल पेश की गई। दरअसल यहां सभी समुदायों (हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई) ने पूजा मंडप के समक्ष एकत्रित होकर एक दूसरे एक गले मिलकर विजयदशमी की शुभकामनाएं दी, तथा एक दूसरे को मिठाइयां खिलाकर भाईचारे का संदेश दिया।
पूजा कमेटी के अध्यक्ष विष्णुदेव नोनिया ने कहा कि जिस प्रकार यहां तैयार पूजा मंडप इलाके में शीर्ष स्थान पर है उसी प्रकार यहां का भाईचारा भी पूरे इलाके में प्रसिद्ध है। खास काजोड़ा इलाके में भले ही राजनीतिक मतभेद हो सकता है परंतु यहां कभी भी सामुदायिक मतभेद नहीं हुआ है। कहा कि हमें भविष्य में भी इस प्रकार का भाईचारा बनाकर रखने की आवश्यकता है। ताकि देश भर में शांति एवं सौहार्द का माहौल स्थापित किया जा सके। उल्लेखनीय है कि षष्टि के दिन इस पूजा मंडप का उद्घाटन ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड के सीएमडी प्रेम सागर मिश्रा के हाथों किया गया था। जिसके बाद से यह पूजा पंडाल इलाके में चर्चा का विषय बना रहा।
Burnpur में दशहरा पर संयुक्त किसान मोर्चा ने PM मोदी – HM शाह का पुतला जलाया
Weather Alert : कल से फिर बारिश की आशंका, कोलकाता एवं दक्षिण बंगाल के 7 जिलों