Adra में डांडिया गरबा महोत्सव, बेहतर प्रदर्शन करनेवाले पुरस्कृत
बंगाल मिरर, संजीव यादव, आद्रा : श्री राम मंदिर आद्रा में डांडिया गरबा महोत्सव चौथे वर्ष कोरोना के नियमो को मानते हुए मनाया गया जिसमें महिलाओं का उत्साह तथा खुशी देखते ही बन रही थी ।नवरात्रि का ये उत्सव का आयोजन राम मंदिर कमिटी एवम उनके सचिव अशोक यादव जी के सोच और डांडिया कमिटी के ऑर्गनिसिंग सचिव प्रेम शर्मा जी साथ साथ कोषाध्यक्ष पुलक गोराई के सहयोग से सम्पन्न हुआ।
इसमें एक और खास बात रही कि इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सभी महिलाएं थी जिसमे अनिता यादव,श्रीमती रूपा पांडेय,श्रीमती ललिता करिए,अर्चना पांडेय,बबिता चौबे और श्रीमती भावना अग्रवाल प्रमुख थी। 9 दिनों के प्रदर्शन को देखते हुए प्रथान पुरस्कार श्रीमती नीलू तिवारी एवम दूसरे नंबर पर रही अंजू शर्मा इस प्रतियोगिता में तीसरे स्थान पूनम महतो को मिला।जूनियर ग्रुप में प्रथम स्थान हानि अग्रवाल दूसरे नंबर पर आई आस्था तिवारी तीसरे स्थान पर रही नेहा मिश्रा ।इस तरह से 9 दिनों तक चलने वाला ये महा उत्सव सम्पन हुआ राम मंदिर सेक्रेटरी ने सभी आद्रावाशियो को इस कार्यक्रम को सफल बनाने और सहयोग करने के लिए सभी का आभार एवम धन्यवाद दिया।।
Weather Alert : कल से फिर बारिश की आशंका, कोलकाता एवं दक्षिण बंगाल के 7 जिलों