ASANSOL

तृणमूल कांग्रेस हिंदी प्रकोष्ठ के दक्षिण बंगाल प्रभारी, जिलाध्यक्ष नवनीत क्लब में सम्मानित

बंगाल मिरर, रानीगंज : आज जे के नगर बाजार स्थित नवनीत क्लब के सभागार में क्लब के पदाधिकारियों-सदस्यों एवं जे के नगर के हिंदीभाषियों द्वारा तृणमूल कांग्रेस हिंदी प्रकोष्ठ के नवनियुक्त राज्य उपाध्यक्ष सह दक्षिण बंगाल प्रभारी मनोज यादव,नवनियुक्त पश्चिम बर्दवान जिलाध्यक्ष  सिंटू भुइँया,पश्चिम बर्दवान तृणमूल युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष रुपेश यादव  का स्वागत समारोह  विनोद नोनिया, रानीगंज पंचायत समिति अध्यक्ष की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। 

समारोह की शुरुआत सभी अतिथियों को गुलदस्ता और उत्तरीय प्रदान कर संबर्धना देकर हुई।अपने स्वागत भाषण में शमीम अख्तर  ने नवनियुक्त पदाधिकारियों के नेतृत्व में हिंदीभाषियों की आस्था व्यक्त की।अपने भाषण में राज्य उपाध्यक्ष मनोज यादव  ने ममता दीदी द्वारा प्रदत्त दायित्व के निर्वहन के लिए वृहद हिंदी भाषी समाज से सहयोग की अपील की। नवनियुक्त अध्यक्ष सिंटू भुइँया ने हिन्दीभाषिओं से तृणमूल सरकार के कल्याणकारी प्रकल्पों में सकारात्मक भागीदारी की बात रखी।युवा जिलाध्यक्ष रुपेश यादव ने आगामी चुनावों में भाजपा को सतत शिकस्त की आशा व्यक्त की। कार्यक्रम मे प्रकोष्ठ ब्लॉक सभापति सीताराम रॉय सह क्लब के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।


BJP के साथ फिर हो गया खेला, मुकुल राय बने PAC अध्यक्ष
 

35 करोड़ के स्मार्ट लाइट योजना में लापरवाही, कंपनी पर नगरनिगम ने करायी एफआईआर 

Leave a Reply