फिरोज खान एफके ने सर सैयद दिवस पर बेसहारा और गरीब बच्चों को शिक्षा की अहमियत बताया
बंगाल मिरर, आसनसोल : समाजसेवी और व्यवसायी फिरोज खान एफके ने बताया के रविवार को सर सैय्यद दिवस पर सहारा और गरीब बच्चों को शिक्षा की अहमियत बताया । उन्होंने कहा कि 17 अक्टूबर को ही अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के संस्थापक सर सैयद अहमद खान का जन्मदिन है। जिन्होंने पूरी द्ध दुनिया में शिक्षा का पैगाम दिया और अपनी सारी जिंदगी लोगो में शिक्षा बांटने में गुजार दी
उनके जन्मदिन के मौका पर सर सैयद अहमद खान की जिंदगी से प्रेरित होकर समाजसेवी और व्यवसायी फिरोज खान एफके ने आसनसोल और आसपास के इलाका में पर रोड के रहने वाले बेसहारा और गरीब बच्चों में शिक्षा की अहमियत बताया। उन्होंने कहा कि जिन बच्चों के कंधों पर किताब और कलम की जगह काम का बोझ पड़ गया है। उन्हें शिक्षा देने के लिए ज्ञानज्योति कार्यक्रम तहत शिक्षा, ट्यूशन और पाठ्य सामग्री, किताब आदि दिया जाएगा ।जो गरीब बच्चे शिक्षा से वंचित है, उनकी भी मदद की जायेगी। उन्होंने सर सैय्यद के आदर्शों को आत्मसात कर शिक्षा के प्रचार-प्रसार पर जोर दिया।