DURGAPUR

Durgapur में प्रतिमा विसर्जन बाद हुए बवाल मामले का मुख्य आरोपी अकरम गिरफ्तार

बंगाल मिरर, दुर्गापुर 19 अक्टूबर । शराब पीने का रुपया देने से इंकार करने पर दुर्गापुर के अन्नपूर्णा नगर इलाके में प्रतिमा विसर्जन कर लौट रहे कुछ लोगों पर हमला करने एवं कई वाहनों में तोड़फोड़ और इलाके में बमबाजी करने का आरोप कुछ अराजक तत्वों पर लगा था। इस घटना में मुख्य आरोपी के रूप में मोहम्मद अकरम नामक एक युवक का नाम सामने आया था। जिसे दुर्गापुर थाना की पुलिस ने सोमवार की रात गिरफ्तार कर लिया। मंगलवार को दुर्गापुर महकमा अदालत में आरोपी को पेश कर पुलिस ने अदालत से आरोपी को 14 दिनों की रिमांड पर लेने का आवेदन किया।

मुख्य आरोपी अकरम गिरफ्तार

गौरतलब हो कि बीते शनिवार की रात दुर्गापुर नगर निगम के वार्ड संख्या 17 अंतर्गत अन्नपूर्णा नगर इलाके में हुई इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया था कि प्रतिमा विसर्जन कर लौट रहे युवकों पर पास वाले मोहल्ले के निवासी अक्रम, सलीम और चुन्नू अपने दल-बल के साथ आकर हमला कर दिया। हमलावरों ने करीब आधे दर्जन युवकों की बुरी तरह से पिटाई कर दी। हमलावरों का तांडव यही समाप्त नहीं हुआ, उन्होने स्थानीय मंदिर एवं कई वाहनों में जमकर तोड़फोड़ करने के साथ-साथ बमबाजी भी की।

वहीं हमले में घायल हुये युवकों ने बताया था कि प्रतिमा विसर्जन करने जाने से पहले आरोपी युवकों ने उनलोगों से शराब पीने के लिए रुपये की मांग की, लेकिन वे लोग रुपए देने से इंकार कर दिये। इसी गुस्से में आरोपी युवकों ने उन पर उस वक्त हमला कर दिया, जब वे लोग विसर्जन करने के उपरांत आकर अपने इलाके में बैठे थे। इसके बाद हमलावरों ने इलाके में जाम कर तांडव मचाया। इस घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ था। जिसके मद्देनजर इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया था। तभी से पुलिस के उच्च अधिकारी लगातार इलाके का दौरा कर रहे थे और आरोपियों की तलाश की जा रही थी। आखिरकार मुख्य आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया।

Durgapur में विसर्जन के बाद बमबाजी, वाहनों में तोड़फोड़, 6 घायल, तनाव

बाजार में रहें सावधान, Durgapur में फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर लूटा 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *