Raniganj में ग्रामीणों और उप प्रधान में हाथापाई, पानी की मांग पर आन्दोलन कर रहे थे ग्रामीण
बंगाल मिरर, रानीगंज : रानीगंज के कई ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की किल्लत देखी जा रही है । इससे रानीगंज के कई क्षेत्रों में लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । पानी की किल्लत से परेशान लोग रानीगंज के लोग विभिन्न इलाकों में विरोध कर रहें हैं । इसी क्रम में बुधवार पानी की मांग पर आन्दोलन कर रहे ग्रामीणों के साथ पंचायत के उपप्रधान के साथ हाथापाई हो गयी ।
बुधवार को बल्लभपुर के ग्रामीण पानी की मांग पर सड़क जाम कर आन्दोलन कर रहे थे। गृहिणियों ने पानी की मांग को लेकर तीन घंटे तक पथावरोध किया । दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक धरना – प्रदर्शन जारी रहा । आखिरकार पंचायत के उपप्रधान मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया , लेकिन प्रदर्शनकारी अपनी बात पर अड़े रहे । उप प्रधान ने कहा कि टैंकर से पानी दी जायेगी। लेकिन ग्रामीणों ने कहा कि पानी गंदा और पर्याप्त नहीं है। आन्दोलनकारियों में से किसी ने उप प्रधान पर पानी फेंक दिया। जिससे वह भड़क गये और स्थिति हाथापाई तक जा पहुंची। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद स्थिति सामान्य हुई