ASANSOLBusiness

Asansol को अतिक्रमण मुक्त करने लिए बना JAC

विभिन्न व्यवसायिक संगठनों के पदाधिकारी शामिल

बंगाल मिरर, एस सिंह, आसनसोल : Asansol को अतिक्रमण मुक्त करने लिए बना JAC आसनसोल में हर हर गली के साथ साथ G T Road में अतिक्रमण के कारण अब शहर में जीना और व्यवसाय करना मुश्किल हों गया है ।. सभी संस्थाओं ने अपने अपने हिसाब से कई बार प्रशासन को इस बात पर गम्भीरता से विचार करने का अनुरोध किया लेकिन प्रशासन और नगरनिगम के तरफ़ से सभी दलीलें टाल मटोल कर दी गयी । आज एक सभागार में बैठक कर कई संस्थाओं ने मिल कर आसनसोल शहर को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए अभियान का फैसला लिया। 

Asansol को अतिक्रमण मुक्त

Asansol को अतिक्रमण मुक्त करने लिए आसनसोल चेम्बर आफ़ कामर्स , पश्चिम बर्धमान फ़ेडरेशन आफ़ ट्रेड एंड इंडुस्ट्रीज़ , आसनसोल मर्चेंट्स चेम्बर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज़, आसनसोल मेगासिटी सिटिज़ेंज़ फ़ोरम , होटेल owners एसोसिएशन , आसनसोल एवं CREDAI आसनसोल ने मिल कर एक 8 सदस्यों की Joint Action Committee ( JAC) का गठन कियाइस कमिटी में V K Dhall , शम्भुनाथ झा , सुब्रत चैटर्जी (बुलु दा) जगदीश बागडी , अनिल जालान , मोनिंदर कुँद्रा , सोमेन्न चैटर्जी ,निखलेश उपाध्याय को नामांकित किया गया । छठ के बाद यह कमिटी अब संयुक्त रूप से पहले DM के माध्यम से राज्य सरकार से न्याय की मांग करेगी अगर फिर भी मसला हल नहीं हुआ तो बाध्य हो कर आंदोलन और अदालत का रुख़ अपनाना पड़ेगा ।

हाई प्रोफाइल कैदियों से भरे Asansol विशेष सुधारगृह में मचा हंगामा, 3 मोबाइल, कैदियों ने की थी भूख हड़ताल 

100 करोड़ वैक्सीनेशन : मजबूत नेतृत्व एवं स्वास्थ्य वर्कर्स के प्रयासों का नतीजा : WHO 

Bihar विधानसभा भवन का शताब्दी समारोह शुरू, राष्ट्रपति ने किया शताब्दी स्तंभ का शिलान्यास

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *