KULTI-BARAKAR

Barakar में आदिवासी थीम पर कालीपूजा

बंगाल मिरर, संजीव यादव, बराकर : दुर्गापूजा के समापन के बाद काली पूजा की तैयारी इलाके में जोर शोरम से प्रारम्भ होगई है जगह खुटी पूजा कर पण्डाल बनाने का प्रारंभ कर दिया गया है शनि वार को बैगुनिया चेक पोस्ट काली पूजा की खुटी पूजा किया गया पूजा कमिटी के सचिव राणा मुखर्जी ने बताया की ऊक्त पूजा पिछले 49 वर्षो से होते आरहा है और ऊक्त पूजा में इलाके के सभी लोगो का सहयोग रहता है इस वर्ष पण्डाल निर्माण का कार्य स्थानीय डेकोरेटर श्री कल्याणी डिकरोटर दीया गया है

कोरोना को लेकर राज्य सरकार के गाइड लाइन को मानत हुए पंडाल निर्माण किया जाएगा खुटी पूजा में स्थानीय श्री कल्याणी डिकरोटर के मालिक बिनोद वर्मा ने पूजा अर्चना कर खुटी पूजन किया इस अवसर पर पूजा कमिटी के पुजारी संजय पांडे ने बिधिवत मंत्रोच्चारण कर पूजाआर्च करवाया । डेकोरेटर के मालिक बिनोद ने बताया कि इस बार पूजा पण्डाल के थीमचायना पोगो आदिवासी थीम के तर्ज पर बनाया जारहा है और पण्डाल बनाने में 25 कारीगर दिन रात 10 दिनों तक कार्य करके पण्डाल का निर्माण करेगे ।  इस दौरान सुब्रत भादुड़ी मौजूद थे।

ASANSOL नगर निगम ने तोड़ा अवैध निर्माण

Asansol अवैध कब्जा नहीं हटा तो व्यापार बंद कर करेंगे आन्दोलन : Fosbecci

Jitendra Tiwari ने किया पलटवार, Babul Supriyo पर साधा निशाना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *