100 करोड़ वैक्सीनेशन पर स्वास्थ्यकर्मियों का सम्मान
बंगाल मिरर, साबिर अली, सीतारामपुर : देश में 100 करोड़ टीकाकरण होने की खुशी में आसनसोल नगर निगम के वार्ड संख्या 18 सीतारामपुर कुमारडिहा स्थित स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों को शनिवार को सम्मानित किया गया। पूर्व पार्षद अमित तुलस्यान उर्फ सोनू के नेतृत्व में यह आयोजन किया गया। यहां अतिथि के रूप में कुल्टी के भाजपा विधायक डा. अजय पोद्दार उपस्थित थे । इस अवसर पर निर्मल कुमार मद्धेशिया, शुभम मिश्रा आदि मौजूद थे।
पूर्व पार्षद अमित तुलस्यान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व और स्वास्थ्य कर्मियों तथा चिकित्सकों की तत्परता से ही आज देश इस गौरव को हासिल कर पाया है। इसमें स्वास्थ्य कर्मियों और चिकित्सकों की भूमिका काफी अहम है। जिन्होंने कोरोना वायरस के समय भी अपनी जान पर खेलकर देश के लोगों की सेवा की ।