Garments Cluster पर बैठक में डीएम ने दिया जोर, Asansol Chamber ने मिलकर प्रभावित दुकानदारों की सूची सौंपी
बंगाल मिरर, आसनसोल : शिल्पांचल के विभिन्न चेम्बरों के प्रतिनिधियों के साथ जिला शासक एस अरुण प्रसाद के नेतृत्व में मंगलवार को लेकर जिला शासक कार्यालय के सभागार में अहम मुद्दों पर बैठक की गई । बैठक में जिले गारमेंट्स क्लस्टर Garments Cluster बनाने पर बल दिया । जिले में बहुत सारी महिलाएं सिलाई का काम करती हैं और उनके द्वारा सिले हुए वस्त्र इस जिले से ही नहीं प्रदेश से भी बाहर भेजे जाते हैं । ऐसे में गारमेंट्स विभाग में इस जिले में काफी संभावना हैं ।
राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए कई परियोजनाएं लायी हैं । अगर इस परियोजना पर भी काम किया जाए तो आने वाले समय में इससे काफी लोगों को रोजगार मिलेगा । यही एकमात्र तरीका है जिससे इस जिले की आर्थिक समस्याओं का निपटारा हो सके । जिले में नए उद्योग लगाने के सवाल पर कहा कि अभी इसपर चर्चा चल रही है । उम्मीद है जल्द ही इस दिशा में भी सार्थक काम होगा । वहीं बिल्डिंग प्लान पर कहा गया कि एडीडीए और पंचायत के अधिकारियों के साथ वार्तालाप चल रही है ।
वहीं दूसरी ओर आज पश्चिम बर्धमान के जिला शासक अरूण प्रसाद से आसनसोल चेम्बर आफ कामर्स के अध्यक्ष नरेश अग्रवाल एवं सचिव शम्भु नाथ झा ने मिलकर गुलाब चक्रवात के कारण हुई बाजार क्षेत्र के दुकानदारों की क्षति की सुची सौंपी । ज्ञात हो कि मंत्रियों द्वारा सुची बनाने की जिम्मेवारी आसनसोल चेम्बर आफ कामर्स को दिया गया था । जिसे बनाकर वे मंत्री जावेद खान एवं मंत्री मलय घटक को भेज चुकें हैं एवं आज दुर्गापूजा की छुट्टी के बाद जिला शासक के हाथों सुची सौंपे । जिला शासक ने उसी वक्त सम्बन्धित विभाग को सुची भेजने का निर्देश दिया । चेम्बर अध्यक्ष एवं सचिव ने जिला शासक को इसके लिए धन्यवाद ज्ञापन किया ।
उन्होंने कहा कि बताते हुए बहुत ही दुखः हो रहा है कि पिछले 29 सितंबर को गुलाब साइक्लोन के वजह से जो भीषण बरसात हुई थी । उसके वजह से आसनसोल के खासकर बाजार क्षेत्र के व्यवसायियों को बहुत ही ज्यादा क्षति हुई थी । दुर्गा पूजा के वजह से सभी व्यवसायियों ने ज्यादा stock किया हुआ था । इस वजह से इनलोंगों की रीढ़ ही टूट गई है । इन लोगों के दुखः दर्द को बांटने के लिए पश्चिम बंगाल सरकार के Disaster Management के मंत्री Jawed Khan एवं Law , Judicial and PWD Minister Moloy Ghatak के साथ Chairperson AMC भी हमसभी के साथ बाजार क्षेत्र का हालात देखने के लिए गए थे ।
मंत्रियों ने मर्माहत होकर भरी बाजार में आसनसोल चेम्बर आफ कामर्स को बरसात के वजह से क्षति हुई दुकानदारों का एक list बनाकर सरकार को सौंपने का निर्देश दिया था । जिसे आज हमलोग मंत्रियों के निर्देशानुसार आपको ये list सौंप रहें हैं एवं आपसे अनुरोध है कि इस पर उचित कार्यवाही करने की कोशिश करें ।
Illegal Arms Case जावेद भी दबोचा गया, पुलिस ने चारों को भेजा कोर्ट