ASANSOL

Indian Railway RPF Matangini Squad करेगी महिला यात्रियों की सुरक्षा

बंगाल मिरर, कुमार पप्पू, आसनसोल : ( Indian Railway RPF Matangini Squad ) आसनसोल के वरिष्ठ सुरक्षा आयुक्त चंद्र मोहन मिश्रा मुख्यालय से प्रिंसिपल चीफ सिक्योरिटी ऑफ कमिश्नर के निर्देशानुसार महिला की विशेष सुरक्षा को लेकर आसनसोल मंडल में मातंगिनी स्क्वाड बनाई गई इस कमेटी में विशेषकर कर सिर्फ महिला की सुरक्षा को लेकर बनाया गया

RPF Matangini Squad
chandra mohan mishra, SR DSC, RPF

वरिष्ठ सुरक्षा आयुक्त चंद्र मोहन मिश्रा ने बताया कि कुछ दिनों से ट्रेन और स्टेशनों में महिला के साथ कुछ छेड़खानी का मामला सामने आ रहा था इसी को देखते हुए हम लोगों ने एक 9 महिला का एक एक टीम गठित किया जिस पर शुभ्रा दे सब इंस्पेक्टर वह इंचार्ज रहेंगी उनके साथ शिवानी मजूमदार सब इंस्पेक्टर सेकंड इंचार्ज, उनके साथ महिला कांस्टेबल अर्पणा पात्रा, आर पूजा कुमारी, सलोनी दांगी, जेएस मारुति ,केएम शैलेश, डी दास यह सब महिला आरपीएफ रहेंगी

RPF Matangini Squad इन लोगों का मुख्य कार्य रहेगा कि महिलाएं कांस्टेबल के पास हिडन कैमरा लेकर ट्रेन में सवार होंगे दिन भर में 4 से 5 ट्रेन को मेंटेन करेंगे आसनसोल से दुर्गापुर आसनसोल से मधुपुर और महिला की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देंगे ट्रेन में महिला के साथ कोई अगर अपराधी घटना घटती है 139 नंबर पर डायल करें तुरंत हमारे महिला वहां पर पहुंचेंगे उनके सुरक्षा को लेकर उनके साथ साथ एक महीना के अंदर जितने भी बेहतर काम को करते हुए उसकी रिपोर्ट मांगी जाएगी.

Illegal Arms Case जावेद भी दबोचा गया, पुलिस ने चारों को भेजा कोर्ट

Asansol में RPSF महिला जवानों ने दबोचा छिनतईबाज को 

Leave a Reply