ASANSOL

Jitendra Tiwari ने राज्य सरकार के फैसले का किया स्वागत, पूछा क्या टीएमसी नेता मांगेंगे माफी ?

बंगाल मिरर, आसनसोल । राज्य सरकार की तरफ से गुटखा-पान मसाला और तंबाकू युक्त उत्पादों पर रोक लगाने का निर्देश दिया है। राज्य के फुड एंड सेफ्टी विभाग के कमिश्नर तपन कांति रुद्रा द्वारा जारी निर्देश के अनुसार आगमी 7 नवंबर से पुरे राज्य में कहीं भी पान मसाला गुटखा आदि की बिक्री नहीं की जा सकेगी । यह पाबंदी गुटखा पान मसाला सहित निकोटिन युक्त सभी पदार्थों पर रहेगी । इस निर्देश के अनुसार चुंकि इनका सेवन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है । इसी वजह से यह फैसला लिया गया है । फिलहाल यह रोक एक साल के लिए रहेगी । 


राज्य सरकार के इस फैसले का स्वागत करते हुए पूर्व मेयर सह भाजपा नेता जितेन्द्र तिवारी Jitendra Tiwari ने कहा कि गुटखा आदि के सेवन से न सिर्फ लोग बीमार पड़तें हैं बल्कि कही भी थुकने से शहर में गंदगी भी फैलती है । हालांकि इसके साथ ही जितेन्द्र तिवारी ने कहा कि उनके मेयर रहते हुए वर्ष 2018 में जब उन्होंने कुछ इसी तरह का फैसला लिया था तो टीएमसी के कुछ वरिष्ठ नेताओं ने ही उनके फैसले का विरोध किया था । उन्होंने पूछा कि क्या वह सभी नेता आज आसनसोल के लोगों से माफी मांगेंगे ?

West Bengal में गुटखा, पान मसाला पर प्रतिबंध, जानिए कब से

Asansol Illegal Arms Case : महिला समेत 3 गिरफ्तार, किचन में था अंडरग्राउंड का रास्ता

BREAKING: BURNPUR आजादनगर में आर्म्स फैक्ट्री का भंडाफोड़, भारी मात्रा में अवैध हथियार जब्त

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *