Local Trains Resume : महीनों बाद जानें कब से चलेंगी, क्या है निर्देश
बंगाल मिरर, कोलकाता : Local Trains Resume राज्य में लंबे समय से बंद लोकल ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरू होने जा रहा है। दिवाली और छठ के पहले लोकल ट्रेनें शुरू होने से लोगों को काफी सुविधा होगी। राज्य सरकार द्वारा राज्य में कोरोना को लेकर नये दिशानिर्देश जारी कर दिये गये हैं। जिसके अनुसार 31 अक्बूटर से राज्य में लोकल ट्रेनों की सेवा शुरू होगी। हालांकि 50% क्षमता के साथ ही यात्री कर सकेंगे इसके अलावा सिनेमा हॉल, थिएटर, ऑडिटोरियम, शॉपिंग मॉल, मार्केट कॉम्प्लेक्स, रेस्टोरेंट, स्पा और जिम के भी क्षमता बढ़ाकर 70 फीसदी कर दी गई। लेकिन राज्य में रात 11 बजे के बाद से सख्त दिशानिर्देश लागू रहेंगे।
Local Trains Resume गौरतलब है कि कोरोना संकट के कार करीब 8 महीनें तक लोकल ट्रेनें बंद रहने पर बीते वर्ष नवंबर में चली थी। लेकिन कोरोना की दूसरी लहर के बाद राज्य में फिर से लोकल ट्रेनों पर पाबंदी लगा दी गई थी। हालांकि लोगों की सुविधा के लिए रेलवे ने स्टाफ स्पेशल में विशेष अनुमति दी थी। लेकिन अब राज्य सरकार ने 50 फीसदी क्षमता के साथ लोकल ट्रेनों के परिचालन का निर्देश जारी कर दिया है।
रेलवे ने पहले से ही कहा था कि वह लोग लोकल ट्रेन चलाने को तैयार है। राज्य सरकार से दिशानिर्देश मिलते ही वह लोग परिचालन शुरू कर देंगे।