ASANSOL-BURNPURDURGAPUR

SAIL का PAT 4304 करोड़, Pay Revision पर मुहर

बंगाल मिरर, एस सिंह :: SAIL को दूसरी तिमाही में रिकार्ड 4304 करोड़ का शुद्ध लाभ, Pay Revision पर मुहर स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) ने आज अपनी दूसरी  तिमाही (जुलाई-सितंबर’21) के वित्तीय परिणाम जारी किए हैं, जो वित्त वर्ष 2021-22 की दूसरी  तिमाही में कंपनी के एक मजबूत प्रदर्शन को दर्शाते हैं। सेल ने वित्त वर्ष 2021-22 की दूसरी  तिमाही में 4304 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया। शेयर धारकों सेल ने 4 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड देने का ऐलान किया है।सेल कर्मियों और अधिकारियों के वेतन समझौते को लेकर बोर्ड बैठक में मुहर लग गई है।


 SAIL PAY REVISION
कर्मियों के वेतन को लेकर 2005 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। हालांकि इसमें वेतन समझौता एक अप्रैल 2020 से प्रभावी दिखाया गया है। बोर्ड बैठक में मुहर लगने के बाद यह माना जा रहा है कि दिवाली से पहले सेल कर्मियों के खाते में अप्रैल 2020 से अब तक का एरियर मिल सकता है। 

SAIL को रिकार्ड लाभ
वित्त वर्ष 2021-22 की दूसरी तिमाही के दौरान सेल के प्रदर्शन के मुख्य बिन्दु इस प्रकार हैं –Ø कच्चा इस्पात (क्रूड स्टील) उत्पादन: 44.68 लाख टनØ विक्रेय इस्पात (सेलेबल इस्पात) का विक्रय: 42.80 लाख टनØ प्रचालन (ऑपरेशन) से कारोबार: रुपया 26,827 करोड़Ø दूसरी तिमाही के दौरान सकल उधारी में कमी: रुपया 12872 करोड़

SAIL Pay Revision

Sail Pay Revision Best, Diwali से पहले एरियर भुगतान : हरजीत सिंह

SAIL PAY REVISION Latest News: DIWALI से पहले एरियर ! हकीकत या फसाना, कर्मियों के बाद अधिकारियों के समझौते पर नजर

Sail Wage REVISION News Today : INTUC समेत 3 यूनियनों ने MOU किया साइन, इंटक का दावा वेतन में 10 से 28 हजार की वृद्धि CITU, BMS की ना

One thought on “SAIL का PAT 4304 करोड़, Pay Revision पर मुहर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *